बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कसेगा शिकंजा
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। नियमों के विपरीत बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को महानिदेशक सैकेण्डरी शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। प्रदेश भर के ऐसे चिन्हित नियमों को ताक पर रखकर चल रहे 1083 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में से 4 स्कूल झज्जर जिले के भी हैं। सूची में झज्जर जिले के बेशक केवल 4 स्कूल शामिल हैं जिन्हें नोटिस देते हुए 7 दिन का समय अपनी स्थिति स्पष्ट करने और दस्तावेज प्रस्तुत करने का दिया गया है। शिक्षा विभाग पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में संगठन द्वारा डाली गई एक जनहित याचिका पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ा रूख अपना रहा है।
– 7 दिन के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश
झज्जर जिले में ऐसे 4 स्कूलों के ही नाम हैं जिनको नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण व दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और दस्तावेज प्रस्तुत न करने की सूरत में इन स्कूलों के द्वार पर पहली अप्रैल के बाद ताला लटकना लगभग तय है। इन स्कूलों में एमडी पब्लिक स्कूल गुढ़ा, लिटिल अपैक्स स्कूल मॉडल टाउन झज्जर, डीपीएस सिलानी, दरून पब्लिक स्कूल सिलानी शामिल हैं। खास बात यह है कि ऐसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की झज्जर जिले में लंबी सूची है जिनके पास न तो पर्याप्त भवन हैं, न सुविधाएं और न ही कोई मान्यता सरकार से हैं।
सेफ्टी के मापदंडों पर खरे नहीं उतरते स्कूल
सेफ्टी के मापदंडों पर भी छोटे-छोटे भवनों में शहर व गांवों की तंग गलियों में चलने वाले गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ अभी तक शिक्षा विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। जिसके कारण इन बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के द्वारा किए जाने वाले लुभावने प्रचार से प्रभावित होकर हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी दाखिला ले रहे हैं और बच्चों के अभिभावकों से मोटी रकम फीस के रूप में वसूलकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
गैर मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि कोई भी ऐसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहीं है जो बिना मान्यता के चल रहा है। एलीमेंट्री में 4 ऐसे स्कूलों के नाम सामने आए हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण मांगा गया है, अवैध रूप से कोई विद्यालय संचालित हो रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि झज्जर के मॉडल टाऊन में चल रहा लिटिल अपैक्स स्कूल, गुढ़ा का एमडी पब्लिक स्कूल, सिलानी का डीपीएस स्कूल व दरून पब्लिक स्कूल ऐसे स्कूलों की सूची में शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में ऐसे स्कूलों की संख्या एक हजार से ज्यादा हैं लेकिन झज्जर में कुल 4 हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।