ऑपरेशन जीवन ज्योतिह्ण के तहत पुलिस को लगातार दूसरी बड़ी सफलता, आरोपी से खुल सकते हैं नेटवर्क के कई राज
टोहाना (सच कहूँ न्यूज़)। CIA Tohana: जिला फतेहाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने सख्त अभियान ऑपरेशन जीवन ज्योतिह्व के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए टोहाना की टीम ने एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 566 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पौने तीन करोड़ रुपये आँकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देश, डीएसपी टोहाना उमेद सिंह के मार्गदर्शन और सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में की गई। Tohana News
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि आकावाली क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप की डिलीवरी की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही सीआईए टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने एचआर-26इे-3904 नंबर की कार को रोका और तलाशी ली। कार चालक ने अपना नाम प्रमजीत सिंह उर्फ पम्मा उर्फ पवन कुमार, निवासी गांव शेर सिंह वाला, जिला फरीदकोट (पंजाब) बताया। तलाशी के दौरान वाहन से 566 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि यह आॅपरेशन पूरी तरह योजनाबद्ध और पेशेवर ढंग से अंजाम दिया गया।
टीम की सतर्कता और समन्वय ने नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम कदम साबित किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में हेरोइन सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहाँ से पुलिस रिमांड पर लेकर सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाएगी। एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस ने सीआईए टोहाना टीम को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी और कहा कि जिला फतेहाबाद पुलिस नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। Tohana News
यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: रोडवेज बस से टकराई कार हादसे में कार चालक समेत चार घायल















