सीएम भगवंत मान ने पंजाबियों की एक और गारंटी को किया पूरा

अब 5.50 रूपये क्यूबक फुट मिलेगा सस्ता रेता

  • सीएम मान ने आने वाले महीनों तक खड्डों की संख्या बढ़ाकर 50 करने का किया ऐलान
  • 7 जिलों में 16 सार्वजनिक खड्डें लोगों को की समर्पित

गोरसियां खान मोहम्मद/लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) लोगों को वाजिब कीमतों पर रेता व बजरी सप्लाई करने को यकीनी बनाने के उद्देश्य से एतिहासिक फैसला लेते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रविवार को 16 सार्वजनिक खड्डें लोगों को समर्पित करने का ऐलान किया, जिससे अब इन खड्डों से 5.50 रुपये प्रति क्यूबक फुट के भाव रेता मिलेगा। राज्य के 7 जिलों में फैली 16 सार्वजनिक खड्डों को पंजाबियों को समर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि इस फैसले से सरकार ने लोगों को दी एक और गारंटी को पूरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:– पानीपत में सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि बीते समय में दबदबा बनाकर लोगों को डराने-धमकाने वाले रेत माफिया को राज्य सरकार ने जड़ से खत्म कर दिया है। ताकि लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाई जा सके। मान ने कहा कि अब हर सार्वजनिक खड्ड से 5.50 रुपये क्यूबक फुट के हिसाब से रेता मिलेगा, जिससे पंजाब के लोगों को बड़ी राहत हासिल होगी।

सीएम मान ने कहा कि इन सार्वजनिक खड्डों से रेत की सिर्फ हाथों से खुदाई करनी होगी व रेत की मशीनी खुदायी करने की स्वीकृति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया किसी भी रेत ठेकेदार को यह सार्वजनिक खड्डें चलाने की आज्ञा नहीं होगी। मान ने कहा कि सार्वजनिक खड्डों वाली स्थानों से रेत सिर्फ गैर-व्यापारिक प्रॉजैक्टों के निर्माण के लिए इस्तेमाल करने के लिए ही बेची जाएगी। सीएम मान ने कहा कि रेत की बिक्री सूरज डूबने तक ही होगी व हर सार्वजनिक खड्ड वाली जगह पर रेत निकाले जाने को नियमित करने के लिए एक सरकारी अधिकारी हमेशा मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक ऐप भी बनाई है, जो लोगों को सार्वजनिक खड्डोंं वाली जगहों के बारे में पूरी जानकारी देगी व यहां तक कि आॅनलाईन भुगतान की सुविधा भी देगी। मान ने कहा कि 16 खड्डें लोगों को समर्पित कर दी हैं और अगले महीने तक राज्य भर में ऐसी 50 और खड्डें शुरू हो जाएंगी।

इस मौके कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, विधायक सरबजीत कौर माणूंके, हरदीप सिंह मुंडियां, जीवन सिंह संगोवाल, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. केएनएस कंग, चेयरमैन मार्कफैड अमनदीप सिंह मोही, चेयरमैन नवजोत सिंह, चेयरमैन सुरेश गोयल, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सरनपाल सिंह मक्कड़, सचिव माईनिंग गुरकिरत कृपाल सिंह, डायरैकटर माईनिंग डीपीएस खरबन्दा व अन्य गणमान्यजन मौजूद थे।

ग्रामीण आर्थिकता को मिलेगा बढ़ावा: मान

मान ने कहा कि इससे ग्रामीण आर्थिकता को बढ़ावा मिलेगी क्योंकि बड़ी संख्या में नौजवान व मजदूरों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आमदन बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि यह कदम रेत-बज्जरी की बिक्री व खरीद में बिचौलिये को खत्म करेगा, जिससे आम आदमी अधिक सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि अब देश भर में सबसे कम कीमत पर लोगों के लिए रेत मौजूद होगी। उन्होंने कहा कि खड्डों के संचालन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी क्योकि 24 घंटे निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इन सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गश्त को यकीनी बनाया जाएगा ताकि इन पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।

मान ने बताया कि यह खड्डें एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक व 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगी। सीएम मान ने कहा कि यह कदम नये व रंगले पंजाब की सुबह है व वह दिन दूर नहीं जब राज्य सरकार के अथक प्रयासों से पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा। मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए वचनबद्ध है व इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। मान ने प्रगतिशील व खुशहाल पंजाब को यकीनी बनाने के लिए राज्य के लोगों से सहयोग देने की मांग की।

रेत माफिया पर पूरी तरह लगेगी लगाम: मान

सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रेत माफिया जिसने पूर्व सरकारों के समय से पैर पसारे हुए थे, अब वह लोगों का शोषण नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि रेत की खड्डों द्वारा गैर-कानूनी तरीके से रूपये इक्ट्ठा करने वालों को उनके बुरे कर्मों के लिए जवाबदेह बनाया जाएगा। मान ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य के साथ यह घिनौना अपराध किया है, उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अब तक पूरी की गई गारंटियों का जिक्र करते सीएम ने कहा कि पद संभालने के 10 महीनों के अन्दर-अन्दर राज्य सरकार ने ट्रांसपोर्ट माफिया का सफाया कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जुलाई, 2022 से राज्य के 87 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली मुहैया करवाई जा चुकी है। मान ने कहा कि राज्य के युवाओं को अब तक 26,000 से अधिक सरकारी नौकरियां मुहैया करवाई जा चुकी हैं व और भी भर्ती चल रही है। सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार ने सूबे राज्य में उच्च स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य भर में 500 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में ‘स्कूल आॅफ एमीनैंस’ स्थापित किए जा रहे हैं। मान ने कहा कि प्रिंसीपलों की मुहारत को और निखारने के लिए 36 प्रिंसीपलों के पहले बैच को पेशेवर प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजा गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here