अब नागरिक घर बैठे अपने मामलों की जानकारी ले सकेंगे: जे रविंद्र गौड़ 

Ghaziabad
Ghaziabad अब नागरिक घर बैठे अपने मामलों की जानकारी ले सकेंगे: जे रविंद्र गौड़ 

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)।  पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने सोमवार को  ‘कमिश्नरेट कोर्ट्स मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस )  पोर्टल का विस्तृत शुभारंभ किया। यह डिजिटल पहल नागरिकों को उनके मामलों की स्थिति और सुनवाई की तारीख ऑनलाइन जानने की सुविधा उपलब्ध कराएगी और पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करेगी। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने अतरिक्त पुलिस आयुक्त अलोक प्रियदर्शी ,केशव चौदरी डीसीपी सिटी धवल जायसवाल।डीसीपी ट्रांस  हिंडन निमिष पाटिल और डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्रनाथ तिवारी की मौजदगी में सीसीएमएस पोर्टल का शुभारम्भ किया गाजियाबाद पुलिस आयुक्त श्री गौड़   के अनुसार, यह वेब-आधारित प्रणाली  126, 129, 152, 164, 170 आदि कानूनों के तहत दर्ज मामलों  की निगरानी और ट्रैकिंग करेगी। नागरिक अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस से घर बैठे अपने मामलों की  अग्रिम सुनवाई तिथि और वर्तमान स्थिति  जान सकते हैं।

पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में लागू इस सिस्टम के प्रमुख लाभ

पारदर्शिता:नागरिक अपने मामलों की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं।प्रभावी निगरानी:  वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीकृत डैशबोर्ड के माध्यम से वास्तविक समय में मामलों की निगरानी कर सकते हैं।दक्षता और जवाबदेही: मामलों का समय पर निपटान और अधिकारियों की प्रदर्शन निगरानी सुनिश्चित होगी।डिजिटल दस्तावेज़ीकरण:  अदालत के रिकॉर्ड ऑनलाइन सुरक्षित रहेंगे और कागजी कार्रवाई कम होगी।झूठी ज़मानत पर नियंत्रण: ज़मानती बांडों की निगरानी से धोखाधड़ी रोकी जा सकेगी। गाजियाबाद पुलिस ने अप्रैल 2025 से कई नागरिक केंद्रित पहलें भी शुरू की हैं, जिनमें शामिल हैं:पोस्टमार्टम की कॉपी घर पर डिलीवरी: अब तक 5,631 कॉपियां वितरित।फीडबैक सेल: 56,231 फीडबैक प्राप्त, जिनमें से 39 नकारात्मक पाए गए और संबंधित कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शिकायत समाधान। साप्ताहिक वादी संवाद दिवस  और आगंतुक केंद्र की सुविधाएँ।उउटर पोर्टल का उपयोग करना आसान है। नागरिक वेबसाइट पर जाकर आयुक्तालय, अदालत, धारा/अधिनियम और वाद संख्या दर्ज कर अपने मामले का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस प्रणाली के माध्यम से  नागरिकों का न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास बढ़ेगा  और गाजियाबाद पुलिस की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने जनता से इस नई सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने और पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।