Punjab Flood: अब होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की भी कमान डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने संभाली

Hoshiarpur News
Punjab Flood: अब होशियारपुर बाढ़ पीड़ितों की भी कमान डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने संभाली

डेरा सच्चा सौदा की मदद बेमिसाल: मंगेश सूद

Punjab Flood: होशियारपुर (गुरप्रीत सिंह/विजय सिंगला)। डेरा सच्चा सौदा ने बाढ़ के रूप में प्रकृति के प्रकोप से जूझ रहे राज्य के कई जिलों के लोगों को राहत पहुँचाने का काम बड़े स्तर पर शुरू कर दिया है। डेरा सच्चा सौदा ने बाढ़ से जूझ रहे होशियारपुर जिले के लोगों को राहत पहुँचाने का काम शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन होशियारपुर के आह्वान पर राहत सामग्री की पहली खेप रेड क्रॉस सोसाइटी होशियारपुर को सौंपी गई। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के राज्य कमेटी सदस्य रामकरण इन्सां भवानीगढ़, राम सिंह चेयरमैन असपाल कलां और गुरमेल दास झनेरी भी मौजूद थे। Hoshiarpur News

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए, अतिरिक्त उपायुक्त, होशियारपुर अमरबीर कौर भुल्लर ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और साथ ही अपील की कि होशियारपुर जिले में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रेड क्रॉस सोसाइटी होशियारपुर के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंदों तक पहुँचाई जा रही है। इसी के चलते, प्रशासन के अनुरोध पर, डेरा सच्चा सौदा द्वारा सारी राहत सामग्री रेड क्रॉस सोसाइटी होशियारपुर को सौंप दी गई।

बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़े पैमाने पर राहत सामग्री रेड क्रॉस सोसाइटी होशियारपुर को सौंपी गई | Hoshiarpur News

इस अवसर पर, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री स्वीकार करते हुए, रेड क्रॉस सोसाइटी होशियारपुर के सचिव मंगेश सूद ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए की जा रही सेवा अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा एकत्रित सामग्री, जिसमें तिरपाल, मच्छरदानी, रस, ओडोनिल, कछुआ छाप अगरबत्ती (मच्छर भगाने वाली क्वाइल) आदि शामिल हैं, ज़रूरतमंदों तक पहुँचाई जाएगी। शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस वेलफेयर कमेटी के सदस्य भी इस कार्य में रेडक्रॉस सोसाइटी का सहयोग करेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के राज्य कमेटी सदस्य रामकरण इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन ऐस वेलफेयर कमेटी के सदस्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित करने में जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले के टांडा, उड़मुड़, दसूहा और मुकेरियां के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा सर्वेक्षण करने के बाद प्रशासन के अनुरोध पर बाढ़ पीड़ितों के लिए मच्छरदानी, तिरपाल, ओडोमोस, रस, कछुआ छाप अगरबत्ती (मच्छर भगाने वाली क्वाइल) रेडक्रॉस सोसाइटी होशियारपुर को प्रदान की गई है। इस संबंध में आगे बातचीत करते हुए डेरा सच्चा सौदा के राज्य कमेटी सदस्य एवं चेयरमैन राम सिंह ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा मानवीय कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करता है। Hoshiarpur Flood

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए होशियारपुर ज़िले में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने का फ़ैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि होशियारपुर के अलावा, गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, फाज़िल्का और फिरोज़पुर में भी डेरा श्रद्धालुओं द्वारा इसी तरह का राहत कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि पंजाब के सीमावर्ती ज़िलों के साथ-साथ होशियारपुर ज़िले का एक बड़ा इलाका बाढ़ के पानी की चपेट में आ गया है। होशियारपुर, दसूहा, मुकेरियां और टांडा उड़मुड़ ज़िलों में बाढ़ के कारण कई लोग प्रभावित हैं। प्रशासन ने कई इलाकों में राहत शिविर लगाए हैं जहाँ बाढ़ पीड़ितों को सीधी मदद पहुँचाई जा रही है और डेरा सच्चा सौदा इसमें बड़ी भूमिका निभा रहा है।

पार्षद ने लुधियाना से राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई | Hoshiarpur News

लुधियाना नगर निगम पार्षद लवली मनोचा, वार्ड नंबर 29, द्वारा कल शाम होशियारपुर जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरा एक कैंटर रवाना किया गया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के राज्य कमेटी सदस्य रामकरण इन्सां भवानीगढ़, राम सिंह चेयरमैन असपाल कलां और गुरमेल दास झनेरी (भवानीगढ़) भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद मनोचा ने कहा कि पंजाब के लोग बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हैं। ऐसे में डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा बाढ़ पीड़ितों की की जा रही सेवा अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलने वाले डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु भी धन्य कहलाने के पात्र हैं।