अब घर बैठे भरें आॅनलाइन बिल

  • पानी व सीवरेज बिल सहित प्रॉपर्टी टैक्स भी शामिल
  • कैशलेस की ओर बढ़ता जीरकपुर

ZirakPur, SachKahoon News:  जीरकपुर शहर के लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स, पानी और सीवरेज के बिल जमा करवाने के लिए किसी भी विभाग में जाने की जरूरत नहीं होगी। लोग घर बैठे आॅनलाइन बिल जमा कर सकते हैं। जीरकपुर के सभी लोगों का रिकॉर्ड एमसी की आॅनलाइन सर्विस पोर्टल पर अब उपलब्ध है। पानी और सीवरेज के बिलों के लिए सेवा शुरू हो चुकी है जल्द ही प्रॉपर्टी टैक्स भी आॅनलाइन जमा होना शुरू हो जाएगा।नोटबंदी के बाद से आॅनलाइन सर्विसेज को लोगों ने ज्यादा अहमियत देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा जीरकपुर एमसी ने अन्य सेवाएं भी आॅनलाइन करनी शुरू कर दी हैं। शहर का अधिकतर प्रॉपर्टी का डाटा तैयार किया जा चुका है। यहा एक टीम इस काम में लगातार लगी हुई है। जीरकपुर में प्रॉपर्टी टैक्स आॅनलाइन जमा करने के साथ-साथ एमसी को शहर की सभी प्रॉपर्टी का डाटा भी वेबसाइट पर मिलेगा।
बुनियादी सुविधाओं पर बेहर काम
शहर में सभी बुनियादी सुविधाओं पर बेहतर काम हो सकेगा। जीरकपुर, डेराबस्सी और लालडू के विकास के लिए बेहद बारीकी से बुनियादी सुविधाएं देने के लिए काम किया जा रहा है। कर्मचारी हरेक घर का डाटा तैयार कर रहे हैं। हरेक घर का एक यूनिक कोड नंबर तैयार हो चुका है। जिसमें उस मकान के बारे में पूरी जानकारी होगी। मकान किसका है, कब खरीदा गया और कितने साइज का है। सारी जानकारी अब सार्वजनिक तौर पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here