अब 24 घंटें मिलेगी मुफ्त टेस्ट की सुविधा

NEET, CBSE, Question Paper, Languages, Supreme Court
  • सीता गुन्नों में नई लैब का उद्घाटन

Abohar, Sudhir/Naresh: जिला सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने शनिवार को सीतो गुन्नों स्थित सीएचसी सेंटर में लैबोरेटरी एवं फार्मेसी सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब इस सेंटर में 24 घंटे लैब टेस्ट व दवाआें की सुविधा लोगों को मिल पाएगी। उन्होंने लोगों को भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा योजना, मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष, हैपेटाईटस सी रिलीफ फंड, निशुल्क ऐमरजेंसी सेवाआें के बारे में अवगत करवाने के लिए भी प्रेरित किया।
इस मौके पर पंजाब सरकार द्वारा श्ुारू किए गए 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति की शनिवार को निशुल्क जाचं व ईलाज मुहिम की शुरूआत भी सिविल सर्जन द्वारा की गई। उन्होंंने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का शुगर, एचबी, अनीमिया, हाईपरटैंशन, कैंसर संबंधी चैकअप किया जाएगा और उनका एक वार्षिक चैकअप कार्ड भी बनाया जाएगा और हर वर्ष यह टैस्ट निशुल्क किए जाएंगें। अगर टैस्ट के दौरान व्यक्ति में कोई बिमारी पाई जाती है तो उसका ईलाज भी निश्ुाल्क किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि हर शनिवार को वे अपने नजदीकी सीएचसी सेंटर पर जाकर अपना चैकअप करवाएं। इस मौके पर जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू, सीएचसी सेंटर के डा. रवि बांसल, बीईई सुनील कुमार, राज कुमार, संदीप फार्मासिस्ट, डा. श्वेता, राजदीप, अनिल कुमार, मंजीत कौर, सुखविंदर कौर, ओम प्रभा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here