कार्रवाई न होने पर भड़के ग्रामीण

Farmers, Warn, Movement, Water, Rajasthan
  • सुरक्षा गार्ड का तबादला करने की मांग
  • पंचायत ने शाखा प्रबंधक को सौंपा मांग-पत्र

Abohar, Sudhir/Naresh:  गत दिवस गांव झुमियांवाली स्थित ओबीसी बैंक के एक सुरक्षागार्ड द्वारा बैंक उपभोक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद बैंक प्रबंधक द्वारा उक्त सुरक्षा कर्मी के खिलाफ कार्रवाही न किए जाने के विरोध में शनिवार को गांव झुमियांवाली व बजीतपुर कटियांवाली की पंचायत ने शाखा पं्रबधक को मांग-पत्र भेजते हुए उक्त सुरक्षागार्ड का तबादला करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बैंक प्रबंधक को सौंपे गए मांग-पत्र में गांव झुमियांवाली के सरपंच अर्जुन राम, पंचायत मैंबर दयाल कस्वां, दिनेश सिहाग, हरीराम शर्मा, कांग्रेस देहात मंडल के सचिव पवन शर्मा, इंद्रसैन, नरेश कुमार, कालूराम ने बताया कि दिवस दिनों उक्त बैंक में तैनात सुरक्षागार्ड ने गांव के ही एक बैंक उपभोक्ता से दुर्व्यवहार करने के साथ साथ उसको जान से मारने तक की धमकी दी थी जिसके विरोधस्वरूप पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों ने बैंक को बंद कर धरना लगाया तो मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में बैंक प्रबंधक ने उक्त सुरक्षागार्ड की यहां से बदली किए जाने की मांग की थी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना उठा दिया था। इसके बाद भी उक्त सुरक्षागार्ड की यहां से बदली नहीं की गई तो गत दिवस उन्होंने बैंक के प्रबंधक को उक्त सुरक्षागार्ड की यहां से बदली किए जाने की मांग की लेकिन बैंक प्रबंधक द्वारा अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की जा रही। रोषित उपभोक्ताआें ने कहा कि यदि शीघ्र उक्त सुरक्षागार्ड का यहां से तबादला न किया गया तो वे आगामी दिनों में फिर से संघर्ष करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन व बैंक प्रबंधकों की होगी। इधर इस बारे में थाना सदर के प्रभारी तेजिंदर पाल सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में शाखा प्रबंधक से बात करके शीघ्र समस्या का समाधान निकालेंगें।