अब मोबाइल मेडिकल यूनिट करेंगी लोगों का इलाज

गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल मेडिकल टीम को किया रवाना

गांव नडैल में 57 लोगों ने उठाया मोबाइल मेडिकल यूनिट का लाभ

सच कहूँ/तरसेम सिंह
जाखल। सामान्य बीमारियों की जांच और उपचार के लिए अब आपको अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि अस्पताल खुद चलकर आपके क्षेत्र में आएगा। यहां पर लैब से लेकर डॉक्टर तक की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने सुविधाएं बढ़ाते हुए जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सप्ताह में 3 दिन के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट दी है। मंगलवार को जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेश क्रांति ने इस मोबाइल मेडिकल टीम को हरी झंडी देकर रवाना किया। उसके बाद इस मोबाइल टीम ने गांव नडैल में जाकर 57 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।

48 लाख की लागत से किया तैयार

करीब 48 लाख की लागत से तैयार इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट व लैब तकनीशियन होंगे। इसके अलावा अंदर ही ब्लड जांच के लिए लैब भी है। ये ही नहीं मोबाइल मेडिकल यूनिट में जनरेटर भी है ताकि बिजली की कमी को लेकर सुविधा प्रभावित न हो सके। बताया जा रहा है कि जिले को दो मोबाइल मेडिकल यूनिट अलॉट हुई है हालांकि अभी जाखल सीएचसी हेतु सप्ताह में 3 दिन के लिए एक ही गाड़ी मिली है।

गांवों में लगने वाले कैंप में जाएगी मोबाइल मेडिकल यूनिट

जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश क्रांति ने बताया कि जिन गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक अथवा स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धता नहीं है उन गांवों को चिन्हित करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम भेजी गई है। जिसमें 2 डॉक्टर, एक लैब टेक्नीशियन, एक स्टाफ नर्स इत्यादि स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के पहले 3 दिन यह मोबाइल यूनिट टीम गांवों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट एनएचएम का कार्यक्रम है। इस मोबाइल यूनिट से ग्रामीण क्षेत्र और ढाणियों के लोगों को फायदा मिलेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।