गर्मी में प्यास की चाह में नहीं तड़पेंगे अब कोई बेजुबान जानवर

Pehowa
Pehowa गर्मी में प्यास की चाह में नहीं तड़पेंगे अब कोई बेजुबान जानवर

पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। पंछियों तक दाना पानी पहुंचाने के उद्देश्य से संकल्प फाउंडेशन की ओर से मिट्टी से बने कसोरे लोगों में वितरित किए गए। इन मिट्टी के पात्रों को आम लोगों के सहयोग से पेड़ पौधों पर लटकाया जाएगा ताकि पंछी इनमें से दाना पानी ले सकें। संस्था के उपप्रधान अरुण गुप्ता ने बताया कि संस्था सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी होकर कार्य करने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में ठंडे पानी की छबील भी लगाई गई। उपप्रधान अरुण गुप्ता ने कहा की हर शनिवार संकल्प फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए मेन चौक पर भंडारा लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि लगातार गर्मी बढ़ने के साथ तापमान में वृद्धि हो रही है।

जिसका असर पंछियों पर पढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ों पर दाने के बर्तन बढ़ने के साथ-साथ घरों के सामने भी पानी का प्रबंध करें ताकि गर्मियों में रहने वाले बेसहारा जानवर अपनी प्यास बुझा सकें। इसमें संस्था की ओर से जो सहयोग चाहिए। सभी सदस्य करने के लिए तैयार हैं। सदस्य विकास वत्ता ने बताया किसंकल्प फाउंडेशन पिहोवा एक सामाजिक संस्था है। जो कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद के साथ साथ, इलाज करवाना, बच्चे की पढ़ाई में किताबें व जूते लेकर देना, गोवंश के लिए चारे का प्रबंध करना गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन देना आदि भलाई के कार्य करती है। इस मौके पर अरुण गुप्ता, विकास वत्ता, ओशन अत्री, शुभम, मोनू चौहान, सतविंदर सेतिया व निवेश सिंगला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here