अब दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का केस, संख्या अब तक हुई 5

Omicron

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में तंजानिया से लौटे 37 वर्षीय व्यक्ति के ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्एंद्र जैन ने रविवार को जानकारी दी। जैन ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मरीज को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दिल्ली सरकार की ओर से ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए जाने वालों के लिए नोडल सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मरीज दो दिसंबर को दिल्ली लौटा था और उसमें बीमारी के हल्के लक्षण देखे गए हैं। मरीज का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड ​​-19 परीक्षण किया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उसका नमूना दिल्ली में एक आईएनएसएसीओजी प्रयोगशाला में भेजा गया।

देश में ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या अब तक हुई पांच

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आज आई उनकी जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि करीब 17 यात्रियों ने केंद्र के नामित ‘जोखिम में’ देशों की यात्रा की है। उन्हें कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए मामले के साथ ही देश में ओमीक्रॉन के मामलों की संख्या अब तक पांच हो गई है। इस मामले दिल्ली तीसरे स्थान पर है। पहले दो ओमीक्रोन के मामले बेंगलुरु से सामने आए थे। तीसरा गुजरात के जामनगर का और चौथा महाराष्ट्र के डोंबिवली में सामने आया था।

खतरे वाले देशों से आने वाले लोगों का हवाईअड्डे पर ही हो रहा कोरोना परीक्षण

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि ज्यादा खतरे वाले देशों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का कोरोना परीक्षण हवाईअड्डे पर ही कराया जा रहा है। सिंधिया ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि जो ज्यादा खतरों वाले देश हैं, वहां से आने वाले लोगों का हवाई अड्डे पर ही कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। पूरी स्थिति पर दिन-प्रतिदिन नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। स्थानीय सांसद सिंधिया यहां पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के चलते हवाईअड्डों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here