Punjab News : अब पुलिस नहीं कर सकेगी टॉर्चर, पंजाब में खत्म हुआ ‘थर्ड डिग्री’ का दौर! रिपोर्ट

Punjab News

Punjab News : हाईटेक होंगे ‘पूछताछ कक्ष’, रहेगी सीसीटीवी की नजर

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब में ‘थर्ड डिग्री’ का युग जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि खुफिया कक्ष में बैठकर थर्ड डिग्री देने के आरोपियों को जल्द ही हाईटेक होने के कारण ‘पूछताछ कक्ष’ में ले जाया जाएगा, कमरों को सीसीटीवी के साथ-साथ हैंड रिकॉर्डिंग कैमरों से भी लैस किया जाएगा ताकि आरोपी द्वारा किए गए हर अपराध को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया जा सके और पुलिस आरोपी पर किसी भी तरह की थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करेगी, अगर संभव हो तो सीसीटीवी के जरिए इसकी निगरानी भी की जाएगी। Punjab News

अभी तक पंजाब पुलिस पूछताछ के दौरान अपराध कबूल करने के लिए आरोपियों से लिखित हस्ताक्षर लेती थी, लेकिन अब लिखित दस्तावेज के साथ डिजिटल रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। इसलिए पंजाब में खास तौर पर 135 हाईटेक डिजिटल पूछताछ कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस द्वारा पंजाब में किए गए अपराध के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस पर ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने आरोपियों से जो अपराध कबूल किया है, उसके पीछे मुख्य वजह थर्ड डिग्री टॉर्चर है।

पुलिस अत्याचार नहीं कर पाएगी | Punjab News

इस तरह की थर्ड डिग्री देने के आरोप कई बार साबित हो चुके हैं और बड़ी संख्या में आरोपियों ने पुलिस पर ऐसे आरोप भी लगाए हैं कि उन्हें बड़े पैमाने पर टॉर्चर करते हुए जुर्म कबूल करवाया गया है। कई बार तो पुलिस द्वारा आरोपी को थर्ड डिग्री भी नहीं दी जाती, लेकिन पुलिस पर ऐसे आरोप लगाकर वह अपने गुनाह कबूल करने से भी इनकार करने की कोशिश करता है। इसलिए अब गृह विभाग पुलिस प्रताड़ना और आरोपियों के मुकरने की झूठी कहानी को खत्म करने के लिए पंजाब के 135 पूछताछ कक्षों को हाईटेक करने जा रहा है।

जहां होने वाली हर गतिविधि को रिकार्ड किया जा सकेगा। आरोपी से पूछे गए हर सवाल से लेकर उसके कबूलनामे तक को हैंडी कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा और पूछताछ कक्ष के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी पुलिस की हर हरकत को रिकॉर्ड किया जाएगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोई थर्ड डिग्री तो नहीं दी गई है और उसे शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित तो नहीं किया गया है।

सीसीटीवी का लाइव वीडियो उच्च अधिकारियों तक जाएगा | Punjab News

पंजाब में तैयार होने वाले 135 पूछताछ कक्षों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग थाने के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय में भी रहेगी। साथ ही इसका लाइव वीडियो भी उच्च अधिकारियों तक जाएगा। अगले कुछ हफ्तों में पंजाब के 135 पूछताछ कक्षों को हाईटेक करते हुए चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठे आला अधिकारियों को पल-पल की रिपोर्ट दी जाएगी।

Nasa News : नासा से आई अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here