अब सरकारी विभागों में लगेंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर

Barnala News
Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने आई पावरकॉम की टीम बैरंग लौटी

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के राजकीय कार्यालयों में अब विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिलों के भुगतान के बजाय पूर्व में ही मीटर रिचार्ज कराए जाने से विद्युत आपूर्ति में सुगमता आएगी। साथ ही, विद्युत निगमों द्वारा बिलों के प्रिंट निकालने और बकाया राशि वसूलने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। मीटर से संबंधित मोबाइल नंबर या मीटर के नम्बर अनुसार रिचार्ज के लिए एसएमएस भी प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल के परिजनों ने किया बड़ा दावा, अमृतपाल गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय विभागों के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। अभी यह व्यवस्था जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल) और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) क्षेत्र में लागू होनी है। इस संबंध में निगमों को अपने क्षेत्राधिकार स्थित कार्यालयों में शीघ्र ही प्री-पेड मीटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here