हाईटेक सेवाएं: अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन सेवा शुरू
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन/ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। इस सुविधा के तहत अब अंतरराष्ट्रीय यात्री लंबी कतारों से बचते हुए कुछ ही सेकंड में इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव ने इस विश्वस्तरीय सेवा का स्वागत करते हुए इसे अमृतसर के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। Amritsar News
हवाई अड्डे पर कुल आठ स्वचालित ई-गेट स्थापित किए गए हैं- चार आगमन और चार प्रस्थान के लिए। यात्री इन ई-गेट्स पर बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से इमिग्रेशन प्रक्रिया को कुछ ही सेकंड में पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आॅनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। एक बार एफआरआरओ कार्यालय या हवाई अड्डे पर पंजीकरण और बायोमेट्रिक डेटा दर्ज हो जाने के बाद, यात्री इस सेवा का उपयोग पांच वर्षों तक या पासपोर्ट की समाप्ति तक कर सकते हैं।
प्रवासी भारतीयों के लिए बड़ी राहत | Amritsar News
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने कहा कि यह सुविधा उन प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जिनके पास अमेरिका, कनाडा या अन्य देशों में स्थायी निवासी (पीआर) का दर्जा है। अब उन्हें लंबी कतारों में इंतजार करने या अनावश्यक सवालों के कारण देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इन्हें मिलेगी नि:शुल्क सेवा
यह सुविधा भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओसीआई कार्ड धारकों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है। फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के संयोजक योगेश कामरा ने कहा, इससे यात्रियों को आव्रजन काउंटरों पर खड़े होने की जरूरत नहीं होगी और लगभग एक घंटे का समय बचेगा। उन्होंने बताया कि दोहा, दुबई, शारजाह, मिलान, कुआलालंपुर, सिंगापुर, बैंकॉक, लंदन और बर्मिंघम जैसे गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:– गढ़ी मुझेड़ा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या, चारपाई पर रख शव पर चादर डाल फरार हुए हत्यारे