सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस शिविर आयोजित

Safidon News
Safidon News: एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले बच्चे व अध्यापक राजेश कुमार।

सफीदों (सच कहूँ/देविन्द्र कुमार)। Safidon News: सरकारी मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सफीदों में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह ने की तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. टेकराम ने शिविर का संचालन किया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति तथा समाज सेवा के प्रति लोगों को जागरुक किया। Safidon News

प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना जागृत करता है और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। एनएसएस अधिकारी डॉ. टेकराम ने विद्यार्थियों को बताया कि ऐसे शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना को विकसित करते हैं।

यह भी पढ़ें:– रैडक्रॉस ने 10 राज्यों के 200 स्वयं सेवकों को दिया बेसिक फर्स्ट एड व सीपीआर का प्रशिक्षण