Nuh: Monu Manesar ने नूंह कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

Nuh:
Nuh: Monu Manesar ने नूंह कोर्ट में लगाई जमानत याचिका

जमानत याचिका पर 16 अक्टूबर को होगी सुनवाई

गुरुग्राम/नूंह संजय कुमार मेहरा। Nuh दंगों में सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ बात लिखने के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके मोनू मानेसर ने अब जमानत याचिका लगाई है। जिस पर 16 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मोनू मानेसर को एक महीने पहले 12 सितम्बर को मानेसर से एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। वहीं से उसे राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी। मोनू मानेसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें लिखा था कि-परिणाम की चिंता हम नहीं करते, वार एक ही होगा, पर आखिरी होगा।

नंूह दंगे शांत होने के बाद दोबारा से निकाली जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा से दो दिन पहले उन्होंने यह पोस्ट डाली थी। इसमें 26 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई। इसी पर उसकी गिरफ्तारी भी की गई। मोनू मानेसर पर भिवानी में राजस्थान के दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर मारने का भी आरोप है। भडक़ाऊ पोस्ट के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अब मोनू मानेसर ने उस मामले में जमानत याचिका नूंह की अदालत में दायर की है, जिस पर अदालत 16 अक्टूबर को सुनवाई करेगी।

मोनू मानेसर एकाएक पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन गया। भिवानी में दो युवकों जुनैद व नासिर को जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस को उसकी तलाश थी। पटौदी थाना क्षेत्र में जान से मारने की धमकी देने का भी मोनू मानेसर पर केस दर्ज है। भडक़ाऊ पोस्ट डालने के केस में नूंह एसआईटी ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया और नूंह ले गई। वहां अदालत में पेशी के दौरान पहले से तैयारी करके आई राजस्थान पुलिस ने भी मोनू मानेसर का ट्रांजिट रिमांड मांग लिया। अदालत ने राजस्थान पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए मोनू मानेसर उन्हें सौंप दिया। कुछ दिन बीतने के बाद पटौदी पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और मोनू मानेसर को राजस्थान के भरतपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की योजना बनाई। पहली बार में तो मोनू मानेसर को सुरक्षा कारणों से पुलिस ला नहीं पायी। दूसरी बार में उसे पांच दिन पूर्व पटौदी पुलिस राजस्थान से लेकर आई। अदालत में पेश करके पुलिस ने 7 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने 4 दिन का ही रिमांड दिया। चार दिन का रिमांड बुधवार 11 अक्टूबर को पूरा हो गया।