नुहियांवाली में साध-संगत ने की मुख्य रास्ते पर गंदे पानी की निकासी

ओढां। (सच कहूँ/राजू) गांव नुहियांवाली में प्राइमरी स्कूल के गेट के सामने मुख्य रास्ते पर गंदे पानी का ठहराव होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। उक्त जगह से लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल साबित हो रहा था। इस बात का पता चलने के बाद गांव से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए उक्त जगह से गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की। सेवादारों ने नालियों के अंदर फंसी गंदगी को निकालते हुए वहां जमा हुआ पानी बड़े नाले में गिरना सुनिश्चित किया। जिसके बाद उक्त रास्ता चकाचक नजर आया। वहीं उसी के नजदीक मुख्य रास्ते पर ही यही समस्या दरपेश आ रही थी।

सेवादारों ने वहां भी सफाई करते हुए गली में से गुजरना आसान किया। भंगीदास राजकुमार इन्सां व चेतराम इन्सां ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के गंदे पानी के ठहराव से जहां आम लोगों के लिए वहां से गुजरने में दिक्कत आ रही थी तो वहीं स्कूल बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर उन्होंने स्कूल व एक अन्य जगह सहित दोनों जगहों पर साफ-सफाई कर गंदे पानी की निकासी का प्रबंध किया है। इस कार्य पर लोगों ने साध-संगत की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजसेवा में डेरा अनुयायियों का सराहनीय योगदान रहता है। इस अवसर पर प्रिंस इन्सां, डॉ. जगदीश इन्सां, चेतराम इन्सां, सेवा सिंह, आशीष इन्सां व रविंदर इन्सां मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here