विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ के पार

Corona
वाशिंगटन l विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी से अभी तक 11.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा तीन करोड़ दो लाख से अधिक मरीज इससे निजात पा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,49,42,003 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,02,37,723 मरीज इससे निजात पा चुके हैं। जबकि इस महामारी से 11,80,317 लोगों की मौत चुकी है। अमेरिका में इस महामारी से अब तक 89,44,632 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इससे अब तक 2,28,647 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 35,54,336 स्वस्थ्य हो गए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 48,648 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80.88 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 57,386 लोगों के ठीक हाेने के साथ इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 73,73,375 हो गई है। देश में कोरोना के 9,301 मामले कम होने पर कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,94,386 रह गई है। जबकि 563 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 1,21,090 हो गया है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 54.94 लाख से अधिक हो गयी है और करीब 1.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 49.62 लाख से अधिक स्वस्थ्य हो गए है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 15.70 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 27,111 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 13.27 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 36,058 लोग काल के गाल में समा गए हैं। स्पेन में इस महामारी से अब तक 11.60 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,639 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।