मांगों को लेकर फिर सड़कों पर उतरा नर्सिंग स्टाफ, लगाया जाम

Patiala News
Patiala News: रैली के दौरान फुहारा चौक को जाम करते हुए नर्सिंग स्टाफ सदस्य।

4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ तीव्र

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: अपनी मांगों को लेकर नर्सिंग स्टाफ शुक्रवार एक बार फिर सड़कों पर उतर आया। पटियाला, अमृतसर और मोहाली में नर्सिंग स्टाफ द्वारा 4600 ग्रेड पे की जायज मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया। पटियाला में नर्सिंग स्टाफ ने राजिंद्रा अस्पताल से फुव्हारा चौक तक रोष रैली निकाली और चौक को चारों ओर से घेर कर यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया।

नर्सिंग नेताओं ने बताया कि मोहाली स्थित अंबेडकर इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में आॅफ ड्यूटी नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए गए शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन के दौरान वहां के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. भवनीत भारती ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया, जिससे नर्सिंग स्टाफ में गहरा रोष व्याप्त है। यूनाइटेड नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती बाली ने कहा कि पटियाला में राजिंद्रा अस्पताल से फुव्हारा चौक तक और अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल से फोरऐस चौक तक रोष मार्च निकालकर पूर्ण रूप से जाम लगाया गया। साथ ही मोहाली एम्स प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। Patiala News

प्रिंसिपल ने जताया खेद, सहयोग का दिया आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान मोहाली अस्पताल प्रशासन और नर्सिंग स्टाफ के बीच बैठक भी हुई। इस बैठक में डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. भवनीत भारती ने नर्सिंग स्टाफ के समक्ष अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट किया और खुले दिल से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे हमेशा नर्सिंग स्टाफ के योगदान की सराहना करते हैं और भविष्य में मिलकर कार्य करने के लिए वचनबद्ध हैं।

प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी | Patiala News

नर्सिंग नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर समय बर्बाद कर रही है, जबकि इस संबंध में कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है। साथ ही स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:– Batala Railway Station: बटाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में गंभीर चूक