नर्सिंग कर्मियों ने द्वेषतापूर्वक कार्य व्यवस्था में लगवाने का लगाया आरोप

Hanumangarh News
नर्सिंग कर्मियों ने द्वेषतापूर्वक कार्य व्यवस्था में लगवाने का लगाया आरोप

स्वास्थ्य भवन में शुरू किया धरना

हनुमानगढ़। भोमपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Primary Health Center) में पदस्थापित नर्सिंग ऑफिसर दीपिका शर्मा को द्वेषतापूर्वक आगामी आदेशों तक राजकीय चिकित्सालय कैनाल कॉलोनी, जंक्शन में कार्य व्यवस्था पर लगाए जाने से नाराज नर्सिंग कर्मियों ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में धरना लगा दिया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले धरने पर बैठे नर्सिंग कर्मियों ने सीएमएचओ की ओर से जारी उक्त आदेश को वापस लेने की मांग की। मांग पूरी होने तक नर्सिंग कर्मियों ने धरने पर डटे रहने की चेतावनी दी। Hanumangarh News

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष गुगन सहारण ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ की ओर से सोमवार को द्वेषतापूर्ण आदेश निकाला गया है। उन्होंने बताया कि एमओ पोर्टल भारत सरकार का एक कार्यक्रम है। इसमें प्रत्येक मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, डाटा ऑपरेटर आदि का कार्य भारत सरकार की ओर से निर्धारित है। एमओ पोर्टल सिर्फ एमओ को चलाना होता है। लेकिन यहां के अधिकारी नर्सिंग ऑफिसर को दबाव में लेकर वह कार्य नर्सिंग ऑफिसर से करवाना चाहते हैं।

जारी आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए

इस संबंध में जब भोमपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थापित नर्सिंग ऑफिसर दीपिका शर्मा ने यह व्यवस्था चाही कि यह काम उनका नहीं है तो चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की ओर से द्वेषतापूर्वक सीएमएचओ को कहकर नर्सिंग ऑफिसर दीपिका शर्मा को कार्य व्यवस्था के तहत लाल चौक के नजदीक स्थित डिस्पेंसरी में लगवा दिया गया। जबकि तीन-चार स्टाफ जो यहां पर पोस्टेड है, उन्हें कार्य व्यवस्था के तहत संगरिया, टिब्बी सहित अन्य जगह लगा रखा है।

उन्होंने मांग की कि सीएमएचओ की ओर से जारी आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। कार्य व्यवस्था में जितना भी स्टाफ लगा हुआ है उन्हें मूल जगह पर भेजा जाए। अगर सुनवाई नहीं हुई तो बेमियादी धरना जारी रहेगा। इस मौके पर विनोद कुमार, माया, सीमा, गुरप्रीत सिंह, आरती, प्रियंका, आत्माराम, सरोज कुमारी, मनोज शर्मा, दिनेश शर्मा, सुभाष जिनागल, रजनीश महायच, अमित गढ़वाल, गुरप्यार सिंह मौजूद रहे। Hanumangarh News