एनएचएआई की जमीन पर कब्जा करके खड़ी कर दी दीवार

Kairana News
Kairana News: एनएचएआई की जमीन पर कब्जा करके खड़ी कर दी दीवार

कब्जा की गई जमीन में विधवा औरत व उसके पुत्र की भूमि भी शामिल

  • हलका लेखपाल व कानूनगों की मिलीभगत से अवैध कब्जे का आरोप, सहारनपुर मंडलायुक्त ने शिकायत के बाद एडीएम को सौंपी गई पूरे प्रकरण की जांच

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: तहसील क्षेत्र के कण्डेला-टपराना आउटर रिंग रोड पर गांव शेखूपुरा में स्थित एनएचएआई की जमीन पर कब्जाधारियों ने हलका लेखपाल व कानूनगों की मिलीभगत से अवैध कब्जा करके दीवार खड़ी कर दी। कब्जा की गई जमीन में विधवा महिला व उसके पुत्र की भूमि भी शामिल है। मामले की शिकायत सहारनपुर मंडलायुक्त से की गई, जिस पर मंडलायुक्त ने एडीएम शामली को तहसीलकर्मियों से तटस्थ पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने को कहा है। Kairana News

कैराना तहसील क्षेत्र के कण्डेला-टपराना आउटर रिंग रोड पर गांव शेखूपुरा में स्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एनएचएआई) की जमीन पर कुछ कब्जाधारियों ने अवैध रूप से कब्जा करने के बाद मिट्टी भराव कराकर दीवार खड़ी कर दी। कब्जा की गई जमीन में गांव शेखूपुरा निवासी विधवा औरत बालेश व उसके पुत्र ओमवीर तथा सरकारी चकरोड व नाली की भूमि भी शामिल है। आरोप है कि हलका लेखपाल व कानूनगों की शह पर भूमि पर अवैध कब्जे के कारनामे को अंजाम दिया गया है।

विधवा महिला ने मामले की शिकायत एसडीएम कैराना से की, लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नही हुई। इसके उपरांत, विगत 12 अगस्त को सहारनपुर मंडलायुक्त से मामले की शिकायत की गई, जिस पर मंडलायुक्त ने एडीएम(वित्त एवं राजस्व) शामली को पूरे मामले की गहन जांच करने को कहा गया। मंडलायुक्त ने एडीएम को तहसीलकर्मियों से तटस्थ मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।

एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर कराई पैमाइश | Kairana News

एडीएम शामली ने तहसील प्रशासन को आगामी 28 अगस्त तक स्पष्ट दस्तावेज व तथ्यों के साथ में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज व तहसीलदार अर्जुन चौहान राजस्व व पुलिस टीम के साथ में शनिवार को मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने भूमि की गहनता से पैमाइश कराई। इस दौरान आरोपी व शिकायतकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

वहीं, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज का कहना है कि पूर्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत का मामला आया था, जिस पर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम का गठन करके मामले की जांच करने को कहा गया था। शनिवार को राजस्व व एनएचएआई की टीम के साथ में स्वयं मौके पर पहुंचकर पैमाइश कराई गई है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट पूरी कर ली जाएगी। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नही होने दिया जाएगा। Kairana News