बुज़ुर्गों की अक्टूबर और नवंबर की पेंशन सरकार के पास पेंडिंग
पटियाला (खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब के बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को अक्टूबर महीने की पेंशन नहीं मिल पाई है, जबकि दिसंबर महीना भी आ गया है। पेंशन न मिलने से बुज़ुर्गों में डर बैठ गया है कि कहीं सरकार अक्टूबर महीने की पेंशन रोक कर अगले महीने की पेंशन न दे दे। वृद्धावस्था पेंशन लेने वालों में इस बात का गुस्सा है कि उन्हें मिलने वाली मामूली पेंशन भी समय पर नहीं दी जा रही है। Old Age Pension Punjab
जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में बुज़ुर्ग और दिव्यांग इसी पेंशन पर निर्भर हैं और उनका खर्च इसी से चलता है। वे लगातार अपने बैंक अकाउंट पर निर्भर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि नवंबर के आखिर तक अक्टूबर की पेंशन आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब दिसंबर महीना भी आ गया है और सरकार ने बुज़ुर्गों और दिव्यांगों की दो महीने की पेंशन इकठ्ठा हो गई है।
बुज़ुर्गों और दिव्यांगों का गुज़ारा हो गया मुश्किल
ज़्यादातर बुज़ुर्गों को इस बात की भी चिंता है कि सरकार उनकी अक्टूबर की पेंशन क्रेडिट ही न करे, कहने का मतलब कि रोक ही न ले। बड़ी संख्या में बुज़ुर्ग अपनी पेंशन चेक करने के लिए बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बैंक वाले खुद इन पेंशन लेने वालों से सीधे बात नहीं कर रहे हैं। क्योंकि ज़्यादातर बुज़ुर्गों के पास मोबाइल फ़ोन नहीं हैं, इसलिए उन्हें अपने अकाउंट के बारे में कोई अपडेट नहीं पता होता। इसलिए, उन्हें अपनी पेंशन आने या न आने की जानकारी बैंक पहुँचने के बाद ही मिलती है। बुज़ुर्ग और दिव्यांग पिछले एक महीने से बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो पेंशन मिली है और न ही पेंशन आने की कोई तारीख मिली है। प्रकाश नाम के एक बुज़ुर्ग दिव्यांग ने कहा कि उनकी बीमारी की दवा चल रही है, लेकिन पेंशन न आने की वजह से वह अपना चेक-अप नहीं करवा पाए।
एक और दिव्यांग ने कहा कि वह बस स्टैंड पर टोकरी में मूंगफली और अमरूद बेचते हैं, लेकिन अपनी पेंशन का इंतज़ार कर रहे हैं, जो अभी तक नहीं आई है। इसके अलावा गांव सस्सा गुजरां की अमर कौर, बर्स्ट के रामनाथ सिंह, करनैल सिंह और दिव्यांग गुरविंदर सिंह, बलबीर सिंह ने दुखी मन से बताया कि उन्हें महीने की 10 या 11 तारीख तक बुढ़ापा पेंशन मिल जाती थी, लेकिन अब तो हद ही हो गई है, दो महीने की पेंशन सरकार के पास ही पड़ी है। उन्होंने कहा कि डर है कि सरकार पिछले महीने की पेंशन न देकर अगले एक महीने की पेंशन दे सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग हमसे बेहतर हैं और उन्हें 2500 रुपये से ज़्यादा पेंशन मिलती है और वह भी समय पर मिलती है और हरियाणा सरकार की तरफ से दूसरी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार की सख्ती की वजह से पेंशन देने में देरी हुई है। Old Age Pension Punjab
एक-दो दिन में पेंशन का मामला सुलझ जाएगा: चरणजीत सिंह मान
जब इस बारे में सोशल सिक्योरिटी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एडिशनल डायरेक्टर चरणजीत सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में पेंशन खातों में आ जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें दो महीने की एकमुश्त रकम मिलेगी, तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि एक-दो जिलों के बिल पेंडिंग हैं, जिन्हें जल्द ही क्लियर कर दिया जाएगा, जिसके बाद पेंशन जारी कर दी जाएगी।















