Odisha: ओडिशा पुलिस ने फर्जी नौकरियां दिलाने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

बालासोर (ओडिशा)। Odisha के बालासोर (balasore) से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि ओडिशा पुलिस ने नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठग्गी करने वाले एक गिरोट का भंड़ाफोड़ किया है और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठग्गी करतते थे।

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार | Odisha

इस मामले में ओडिशा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार हिकया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में बालासोर के दो निवासियों समेत 5 लोगों को काबू किया है। अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना नौकरियों के इच्छुक लोगों से सम्पर्क करता था और उन्हें विभिन्न संगठनों में फर्जी नियुक्तियां की पेशकश कर पैसा एेंठता था।

एक करोड़ रुपये की ठग्गी | Odisha

पुलिस ने कहा कि शुरूआत जांच में पता चला है कि गिरोट के सरगना ने नौकरी तलाशने वालों से लगभग एक करोड़ रुपये की ठग्गी की है।

आदिवासी युवक की हत्याा मामले में 14 लोग दोषी करार

केरल के मन्नारकाड में एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विशेष अदालत ने 2018 में एक आदिवासी युवक को पीट पीटकर मार डालने के मामले में 16 आरोपियों में से 14 को मंगलवार को दोषी करार दिया जबकि दो अन्य को बरी कर दिया। विशेष अदालत के न्यायाधीश के एम रतीश कुमार ने संबंधित मामले की सुनवाई के बाद 14 आरोपियों भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया। सजा की अवधि का कल ऐलान किया जाएगा। जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ के नेतृत्व में अदालत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे क्योंकि पीड़ित मधु के रिश्तेदारों ने आरोपी के रिश्तेदारों से कथित रूप से धमकी प्राप्त होने के बाद सुरक्षा की मांग की थी।

गौरतलब है कि अट्टापदी के आदिवासी युवक मधु को अगाली में दुकानों से खाद्य पदार्थ चुराने के कथित आरोप में कुछ स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था। उसकी मौत पर हंगामा हुआ और पुलिस ने घटना के दो दिनों बाद सभी 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लोगों के एक समूह द्वारा बंदी बनाए गए आदिवासी युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। हालांकि, मधु को यातना देने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन बाद में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here