NSUI president Udit Pradhan arrested: ओडिशा छात्रा दुष्कर्म मामला: ‘राहुल गांधी का एक और बब्बर शेर जेल में’

Odisha news
Amit Malviya

NSUI president Udit Pradhan arrested: भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी में एक 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को गिरफ्तार किया गया है। घटना सामने आने के बाद इस प्रकरण ने राजनीतिक रंग ले लिया है। Odisha news

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने 18 मार्च को उसे अपने दोस्तों के साथ घुमाने का बहाना बनाकर एक होटल में बुलाया। वहाँ पर, उसके पेय पदार्थ में कथित रूप से नशीला पदार्थ मिलाकर, उसे बेहोश किया गया और फिर यौन उत्पीड़न किया गया। युवती का आरोप है कि उसे घटना के बाद डराया और धमकाया भी गया। भय के कारण उसने कुछ समय बाद ही थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मंचेश्वर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद रविवार देर रात आरोपी को गिरफ़्तार किया।

राजनीतिक बयानबाज़ी तेज | Odisha news

इस मामले में राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दल इस तरह के मामलों में दोषियों को संरक्षण देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “बीजद और कांग्रेस के छात्र नेता पीड़िता के चरित्र पर कीचड़ उछाल रहे थे, जिसके चलते वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुई।” मालवीय ने यह भी पूछा कि, “आख़िर कब तक राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं में छिपे अपराधियों को बचाते रहेंगे?” उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजद और कांग्रेस की चुप्पी एक प्रकार की मिलीभगत है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, शारीरिक हिंसा और डराने-धमकाने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। संबंधित होटल से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि इस प्रकरण में और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है, तो अतिरिक्त गिरफ्तारी भी संभव है। Odisha news

Parliament Monsoon Session 2025: पाकिस्तान स्थित आतंकिस्तान को 22 मिनट में ही किया जमींदोज: पीएम मोद…