शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान में ऑफ सेशन स्पोर्ट्स कैंप की हुई शुरुआत

तीन महीने खिलाड़ी फिजिकली फिट और उच्च श्रेणी प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल स्किल सुधारने के लिए बहाएंगे पसीना

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के खिलाडिय़ों के सोमवार को ऑफ सेशन स्पोट्र्स कैंप की शुरुआत हुई। कैंप की शुरुआत शाह सतनाम जी बॉयज-कॉलेज परिसर में स्थित रोलर स्केटिंग स्टेडियम से की गई। इस अवसर पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रशासक डा. एसबी आनंद इन्सां, कॉलेज प्रिंसीपल डा. दिलावर इन्सां, सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां, स्कूल के प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां, बॉयज शिक्षण संस्थान के होस्टल वार्डन सुनील इन्सां व शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां ने शिरकत की और खिलाडिय़ों को कैंप में नवीनतम तकनीकों के साथ खेलों का

यह भी पढ़ें:– Corona: करनाल में कोरोना से महिला की मौत, फरीदाबाद में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व कैंप की शुरुआत में सभी खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट किया और बाद में नशों से दूर रहकर खेल को खेल भावना व पूरी लग्न से खेलों का अभ्यास करने की शपथ ली। बाद में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा खेलों के बारे में बताई गई तकनीकों को वीडियो के माध्यम से खिलाडिय़ों को सुनाई व दिखाई गई। इस अवसर पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के सीनियर जूडो कोच रणबीर सिंह नैन, स्वीमिंग कोच कैप्टन गुगन इन्सां, एथलेटिक्स कोच ललित कुमार सहित सभी खेलों के प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन राजिंद्र धीमान इन्सां ने किया।

इस अवसर पर शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह इन्सां ने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाडिय़ों को शारीरिक रूप से फिट रखना है। ताकि खिलाड़ी अपने शरीर की मजबूती और स्किल के साथ मिलकर मैडल प्राप्त कर सकें। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां ने कहा कि जिस प्रकार हर किसी का कोई ना कोई लक्ष्य, गोल (लक्ष्य) होता है, उसी प्रकार खिलाडिय़ों को भी अपने जीवन में एक गोल बनाकर चलना चाहिए और वो गोल (लक्ष्य) को पूरा करने के लिए सही रणनीति और कड़ी मेहनत के साथ हरसंभव कोशिश करनी चाहिए।

उच्च श्रेणी के प्रशिक्षकों की देखरेख में चलेगा कैंप

10 अपै्रल से शुरू हुआ ऑफ सेशन स्पोट्र्स कैंप करीब तीन महीने चलेगा। जिसमें खिलाड़ी अलग-अलग खेल विधाओं का प्रशिक्षण उच्च श्रेणी के प्रशिक्षकों की देख-रेख में करेंगे। कैंप के दौरान सुबह व शाम को खिलाडिय़ों को अभ्यास करवाया जाएगा। हर महीने खिलाडिय़ों का मोटर एल्बिटी टेस्ट लिया गया। जिसमें वजन माप, उंचाई माप, वर्टिकल जम्प, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, बॉल थ्रो, 800 मीटर रन एवं शटल रन का टेस्ट लिया गया। इस कैंप में करीब 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।

सुबह फिजिकली फिट और शाम को खेल का करेंगे अभ्यास

कैंप में सुबह के सत्र में सुबह 5 से 8 बजे तक खिलाडिय़ों को फिजिकली फिट रखने के लिए दौड़, स्पीड, जंपिंग सहित अन्य खेल गतिविधियां कराई जाएगी। जबकि शाम को साढ़ 4 से साढ़े 7 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संबंधित खिलाड़ी के खेल संबंधी एक्सरसाइज कराई जाएगी। इसके अलावा खिलाडिय़ों की चुस्ती-फुर्ती के लिए विभिन्न एक्सरसाइज कराई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here