अधिकारी समुचित एवं समयबद्ध रुप से राशि का उपयोग करें : मुख्य सचिव

Forest department
राजस्थान स्टेट कैम्पा की स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता करती मुख्य सचिव

जयपुर। Forest department: मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण के फंड का समुचित एवं समयबद्ध रुप से उपयोग सुनिश्चित किया जाए। शर्मा शुक्रवार को यहां शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में राजस्थान स्टेट कैम्पा की स्टीयरिंग कमेटी की अध्यक्षता कर रहीं थी। उन्होंने उक्त बैठक में कैम्पा के तीन सूत्री एजेण्डा पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर मुख्य सचिव ने कैम्पा फंड के अंतर्गत जमा, प्राप्ति और खर्च राशि का ब्यौरा लिया। साथ ही उन्होंने वर्ष 2023-24 की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कैम्पा के कार्यों को सम्पादित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन विभाग शिखर अग्रवाल ने कैम्पा से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि सभी कार्य समयबद्ध रुप से सम्पादित किए जाएंगे। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रदेश में मौजूद संभावनाओं और भावी कार्ययोजना की भी विस्तार से जानकारी दी। Forest department

स्टेट कैम्पा की अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक शिखा मेहरा ने बैठक में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राजस्थान में कैम्पा फंड से करवाए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में वन विभाग के पीसीसीएफ श्री मनीष कुमार गर्ग, संयुक्त सचिव मंजू विजय, उप वन संरक्षक अभिषेक शर्मा (कैंपा) भी मौजूद रहे। वहीं स्टेट कैम्पा के गैर सरकारी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर मीणा तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीसी के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– हनुमानगढ़, टिब्बी और पीलीबंगा के सभी स्कूलों में छूटी घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here