हमसे जुड़े

Follow us

10.8 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More

    Pakistan: बाप रे बाप, पाकिस्तान में देसी घी की कीमत जानकर आप भी हो जाओगे हैरान, बात करता है युद्ध लड़ने की…

    Pakistan
    Pakistan: बाप रे बाप, पाकिस्तान में देसी घी की कीमत जानकर आप भी हो जाओगे हैरान, बात करता है युद्ध लड़ने की...

    Pakistan:  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण भारत ने पाकिस्तान के खिलाप कई बड़े एकशन लिऐ हैं जिसमें सिंधु जल संधि को रद्द करने के साथ साथ पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के लिए कह दिया गया हैं। भारत द्वारा लिए गए इन बड़े एक्शन का असर पाकिस्तानी नागरिकों के दैनिक जीवन पर असर डाल रहा हैं पूरे पाकिस्तान में भारत द्वारा लगाई गई रोक के कारण कई दैनिक जरूरत की चीजों का रेट आसमान छु रहे हैं ।

    IPL 2025: वैभव के इतिहास रचने पर…

    भारत में मिलने वाली 50 रुपये की चीजें पाकिस्तान में मिल रही 180 रुपए की |Pakistan

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया हैं जिससे की 3886.53 करोड़ रुपए का व्यापर रूक सकता हैं जिसे की भारत में मिलने वाली 50 रुपए की चीजें पाकिस्तान में 180 रुपए प्रतिकिलों मिलने लगी हैं। आईयों जानते हैं कोन कोन सी हैं वे चीजें।

    चीनी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान और भारत में चीनी के रेट में बहुत जादा अंतर हैं भारत में चीनी जहां 45 से 50 रुपए प्रतिकिलों मिलती हैं वहां पाकिस्तान में चीनी का रेट भारत से दो गुना हैं पाकिस्तान की एक वेबसाइट के अनुसार कराची में चीनी की कीमत 175 रुपए प्रति किलों हैं। वहीं क्वेटा में इसकी कीमतें 164 रुपए प्रति किलों हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर पाकिस्तानी लोग चीनी खरीदने के लिए 180 रुपए प्रति किलों दे रहें हैं।

    नींबू: आतंकी हमले का असर पाकिस्तान में नींबू की किमतों पर भी पड़ा हैं। पाकिस्तानी वेबसाइट के अनुसार पाकिस्तान में 250 ग्राम नींबू का दाम 234 रुपए है।

    शहद: पाकिस्तान में शहद की किमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। वेबसाइट के अनुसार पाकिस्तान में 500 ग्रांम शहद की कीमत 770 या इससे ज्यादा हैं।

    घी: भारत में जहां देशी घी की कीमते 700 से 1000 रुपए प्रतिकिलों मिल रहा है वही पाकिस्तान की वेबसाइट के अनुसार एक किलों घी की कीमत 2895 रुपए प्रतिकिलों हैं।

    पाकिस्तान सूट में भी आई भारी गिरावट | Pakistan

    पहलगाम हमले पे पश्चात पाकिस्तान सूट के नाम से चर्चित महिलाऔं की पोशाक की बिक्री में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं बता दे कि पाकिस्तान सूट को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है।

    दवा और खाद भी हुआ महंगा

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया हैं जिससे की भारत और पाकिस्तान के बीच 3886.53 करोड़ रुपए का व्यापर रूक सकता हैं जिसका असर पाकिस्तान में दिखने भी लगा है। यहां पर दवा से लेकर खाद तक के दामों में बढोतरी देखने को मिल रही हैं।