1000 Rupee Notes: नेपाल में अभी भी चलाए जा रहे भारत के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट

1000 Rupee Notes
1000 Rupee Notes: नेपाल में अभी भी चलाए जा रहे भारत के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट

1000 Rupee Notes: नई दिल्ली (एजेंसी)। 08 नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे देश में 500 और 1000 के नोटों को अधिकारीक तोर पर बंद करने की घोषणा की थी जिसके बाद पूरे देश में इन नोटों के चलन को बंद कर दिया था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज भी वह नोट नेपाल में खपाए जा रहें हैं नेपाल में घुसपैट बन चुका सिंडिकेट नेपाल निवासियों व सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक रहा हैं।

Cobra Snake: आखिर किस तरह इंसानों की हर बात सुन लेते है कोबरा? इस रिसर्च से पता चला सच

नोेटों को खपाने में मिलता हैं एक तिहाई दाम | 1000 Rupee Notes

बता दे कि नेपाल में कै सीनो व सुदूरवर्ती बाजारों में इन नोटों को खपाने के नोट मालिक को एक तिहाई या उससे कम दाम मिलता हैं जानकारी के लिए बता दे कि भारत में 500 या 1000 के नोट बंद होने के बाद नेपाल की सरकार द्वारा अपने देश में भारतीय 100 रुपए को छोड़कर 200, 500, 1000, 2000 के नोटों पर रोक लगा दी थी।

भारत के साथ फिर विवाद की फिराक में है नेपाल, विवादित नक्शे के साथ नोट छापने की कर रहा तैयारी, दिलीराम ने की पुष्टि…

भारत और नेपाल में सीमा विवाद को लेकर तनातनी लगातार जारी है, पिछले दिनों नेपाल ने नोट पर नया नक्शा छापने की मंजूरी दी थी, जिसमें कई इलाके भारत के भी दिखाए गए थे, अब सूचना है कि नेपाल ने इन नोटों को छापना शुरू कर दिया हैं, नेपाल खबर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल का केंद्रीय बैंक अपडेट नक्शे वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा हैं, इनमें भारत के विवादित इलाके भी छापे जाएंगे, रिपोर्ट में बताया गया हैं कि बैंक के संयुक्त प्रवक्ता दिलीराम ने इसकी पुष्टि की हैं।

एक साल में पूरी हो जाएगी इनकी छपाई

दिलीराम प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल के बैंक ने नक्शे के साथ नोट छापने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया हैं, नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा शामिल हैं, इन इलाकों पर भारत अपना कब्जा बताता हैं। जबकि नेपाल इन्हें अपने इलाके बता रहा हैं, रिपोर्ट के मुताबित बैंक नोटों की छपाई 6 महीने से एक साल में पूरी हो जाएगी, बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 3 मई को इसे मंजूरी दी थी, जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

100 रुपये के नोट पर छपेगा भारत का नक्शा

रिपोर्ट में दिलीराम ने दावा किया है कि टेंडर के बाद छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, नेपाली नोट इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अन्य देशों में छापे जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि बैंक 100 रुपये का नोट छापेगा, हालांकि बैंक ने यह नहीं बताया कि नए नक्शे वाले कितने नोट बाजार में आएंगे, हालांकि 100 रुपये के नोट के बाद बैंक जरूरत के हिसाब से नए नक्शे के साथ और भी नोट छापता रहेगा। वहीं भारत लगातार कहता आ रहा हैं कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसके हिस्से हैं, इसको लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने भी आपत्ति जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here