ओल्ड राव होटल फायरिंग मामला: 20 हजार का इनामी बापर्दा गिरफ्तार

Alwar News
ओल्ड राव होटल फायरिंग मामला: 20 हजार का इनामी बापर्दा गिरफ्तार

अलवर जेल में आने के लिए दिया था वारदात को अंजाम | Alwar News

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। थाना सदर इलाके में 28 अक्टूबर को होटल ओल्ड राव (Old Rao Hotel) पर फायरिंग कर 50 लाख फिरौती की पर्ची थमाने के मामले का खुलासा कर पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम जिले में थाना फरुखनगर निवासी आरोपी नवीन उर्फ हनुमान पुत्र राज सिंह (23) को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित है। Alwar News

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र में अज्ञात मुलजिमों द्वारा 28 अक्टूबर को ओल्ड राव होटल पर फायरिंग कर गार्ड को चोट पहुंचा 50 लाख की फिरौती की पर्ची थमाई और मौके से फरार हो गए। होटल मैनेजर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची व सीओ राजेश शर्मा के निर्देशन एवं एसएचओ दिनेश चन्द के नेतृत्व में टीम गठित की गई। Alwar News

एसपी शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा आरोपियों की तलाश में आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से आरोपी नवीन उर्फ हनुमान की पहचान कर सोमवार को गुरुग्राम जिले के फरुखनगर थाना क्षेत्र से डिटेन किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि तिहाड़ जेल में जेल प्रशासन की सख्ती के कारण वे अलवर जेल में आना चाहते थे। इस वजह से अलवर शहर में उन्होंने फायरिंग व फिरौती की घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्रवाई में विशेष रूप से डीएसटी भिवाडी के कांस्टेबल सुधीर की अहम भूमिका रही है। Alwar News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: इस दिन आ सकती बारिश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here