अनुपयोगी सामग्री से कलाकृतियां बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

Kharkhoda News
अनुपयोगी सामग्री से कलाकृतियां बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में अनुपयोगी सामग्री से आकृतियां बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं से विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व बहुत ही सुंदर-सुंदर सी कलाकृतियां बनाई गई। विद्यार्थियों द्वारा पेंसिल स्टैंड, गुलदस्ते, सजावटी के लिए प्रयोग होने वाला सामान, दिए व अन्य बहुत सी काम आने हेतु कलाकृतियां बनाई गई। Kharkhoda News

प्रतियोगिता के दौरान जज की भूमिका हिंदी अध्यापिका कृष्णा व विज्ञान अध्यापिका बबीता के द्वारा निभाई गई। विद्यार्थियों के द्वारा की गई मेहनत को देखकर निर्णायकों के लिए निर्णय लेना बहुत ही असमंजस भरा कार्य रहा। उन्होंने बताया कि कक्षा चौथी से शशांक ने प्रथम स्थान, कक्षा पांचवी से छात्र योग्यता प्रथम स्थान, कक्षा छठी से विहान प्रथम स्थान, कक्षा सातवीं से तेजल पवार प्रथम स्थान व कक्षा आठवीं से लहार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

विद्यालय प्राचार्या उषा वत्स ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके द्वारा बनाई गई सभी कलाकृतियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि समय समय पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को सभी गतिविधियों में आगे बढ़ाना है। Kharkhoda News

निदेशक धर्मराज खत्री ने समझाया कि जिस प्रकार अनुपयोगी वस्तुओं को दोबारा से प्रयोग करके उपयोगी बनाया जा सकता है ठीक उसी प्रकार व्यक्ति भी अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Weather Update: अगर आप हिमाचल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो मौसम विभाग की ये खबर जरूर पढ़ ले…