पुलिस ने 2 बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी 13 चोरीशुदा बाइक सहित काबू

Kaithal News
Kaithal News: पुलिस की हिरासत में वाहन चोरी के आरोपी।

22 मामलों में 29 आरोपियों को काबू करके किए 29 वाहन बरामद

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: वाहन चोरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस व एवीटी स्टाफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 2 बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से कुल 13 चोरी की बाइक बरामद की गई। प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआई जसवंत सिंह, एचसी जसमेर

सिंह, एचसी राजीव कुमार, एचसी सुभाष की टीम द्वारा 2 मई की रात खनौरी रोड संगतपुरा से आरोपी अरनव थेह गोपालपुर जिला पटियाला पंजाब निवासी दीप राम तथा मटौली जिला पटियाला पंजाब निवासी भाजु राम को काबू कर लिया गया। बता दें कि कसान निवासी अमित कुमार की शिकायत अनुसार 11 अप्रैल को बस स्टैंड कैथल से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपियों को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। Kaithal News

डीएसपी ने बताया कि रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके कब्जे से कुल 10 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। डीएसपी ने कहा कि एसपी उपासना द्वारा वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हुए है। इन पर काम करते हुए कैथल पुलिस द्वारा गत माह 22 मामलों में 29 आरोपियों को काबू करके 29 वाहन बरामद किए गए, जिनमें 4 व्हीकल अन्य जिलों के है तथा 4 व्हीकल का अभी तक रिकॉर्ड नहीं है। शेष वाहन कैथल जिले से चोरी होने पाए गए। इन आरोपियों में 2 कबाड़ी भी काबू किए गए, जिनके कब्जे से बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए। कबाड़ियों को संदेश देते हुए डीएसपी ने कहा कि चोरीशुदा संपत्ती ना खरीदें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गत माह वाहन चोरी के 4 मामलों में 4 बेल जंपर अपराधियों को किया काबू

दूसरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एएसआई जसवीर सिंह की टीम द्वारा बाइक चोरी मामले में आरोपी ककराला जिला पटियाला पंजाब निवासी आरोपी हरदीप व जसपाल सिंह को काबू किया गया। डीएसपी ने बताया कि खरौदी निवासी कृष्ण की शिकायत अनुसार 28 अप्रैल को वालिया डेंटल कैथल के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। Kaithal News

जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। आरोपियों से व्यापक पूछताछ दौरान उक्त मामले की बाइक सहित कुल 3 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई। इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा गत माह वाहन चोरी के 4 मामलों में 4 बेल जंपर अपराधियों को भी काबू किया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Droupadi Murmu: मुर्मू पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शिमला पहुंची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here