163 Welfare Works: पूज्य गुरु जी की नई मुहिम ला रही रंग!

163 Welfare Works
पूज्य गुरु जी ने शुरू करवाया 163वां भलाई कार्य ‘पालतू संभाल’

पूज्य गुरु जी ने शुरू करवाया था 163वां भलाई कार्य ‘पालतू संभाल’

163 Welfare Works घग्गा, पटियाला (सच कहूँ/मनोज गोयल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिली पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु मानवता भलाई के 163 कार्य बढ़ चढ़कर कर रहे हैं।

‘पालतू संभाल’: डेरा श्रद्धालु ने बछड़े को घर में रखकर सेवा का लिया फैसला

इसी क्रम में पंजाब के ब्लॉक घग्गा, जिला पटियाला निवासी डेरा श्रद्धालु तरसेम सिंह इन्सां ने अपनी गाय के बछड़े को आवारा छोड़ने की बजाय उसकी संभाल करने का प्रण लिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पूज्य गुरु जी ने रूहानी चिट्ठी भेजकर साध-संगत को 163वें मानवता भलाई कार्य ‘पालतू संभाल’ का प्रण करवाया था, कि पालतू पशुओं को आवारा नहीं छोड़ेंगे व उसकी पूरी संभाल करेंगे। 163 Welfare Works

पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर अमल करते डेरा श्रद्धालु तरसेम सिंह इन्सां, निवासी शाहपुर (मवीकलां) ने अपने घर में गाय के बछड़े को आवारा व बेसहारा छोड़ने की बजाय घर में रखकर उसकी सेवा करने का फैसला लिया है। डेरा श्रद्धालु के इस कार्य की ग्रामीणों द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है। 163 Welfare Works

CBSE Result 2024 : 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here