ओमिक्रॉन संकट: दिल्ली में जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हाल आज से बंद

Omicron sachkahoon

दिल्ली निवासी बिना मास्क लगाये घर से न निकलें, केजरीवाल ने की अपील

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से बिना मास्क लगाये अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की और ऐसा नहीं किए जाने पर राजधानी बाजारों को बंद किये जाने की चेतावनी दी। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अकारण चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर में हल्के लक्षण हैं लेकिन इसके बावजूद सतर्क रहना आवश्यक है। दिल्ली की मौजूदा स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है। वहीं दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान येलो अलर्ट के तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। मेट्रो, रेस्टोरेंट, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे। सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड से लड़ने के लिए 10 गुना तैयार है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि जब भी लोग बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें। उन्होंने बाजारों में बिना मास्क के लोगों की वायरल तस्वीरें और वीडियो को लेकर क्षोभ व्यक्त किया। उन्होंने लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी और कहा कि ऐसा नहीं किये जाने पर बाजारों को बंद करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने पिछले तीन दिनों में कोविड के मामले 0.5 प्रतिशत से अधिक होने के मद्देनजर ग्रेडेड एक्शन प्लान के स्तर-1 को लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘अंतिम विकल्प जल्द ही पेश किए जाएंगे। ये प्रतिबंध आपकी बेहतरी के लिए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here