बेटे के जन्मदिन पर पिता प्रिंस इन्सां ने किया ये महान काम, चिकित्सकों ने भी गाया गुणगान

Sirsa News
बेटे के जन्मदिन पर पिता प्रिंस इन्सां ने किया ये महान काम, चिकित्सकों ने भी गाया गुणगान

प्रिंस इन्सां ने 53वीं बार रक्तदान कर व पौधारोप कर मनाई बेटे के जन्मदिन की खुशी

Welfare Work: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने जीवन के विशेष अवसरों को मानवता-भलाई के कार्यों के साथ मनाते है। इसी क्रम में ब्लॉक सरसा के जोन नंबर 7 निवासी प्रिंस इन्सां ने अपने बेटे इवान मेहता के दूसरे जन्मदिन को खास तरीके से मनाया। प्रिंस इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर पहुंचकर 53वीं बार रक्तदान किया। Sirsa News

इस अवसर पर बच्चों के प्ले स्कूल में पौधारोपण भी किया गया, जिससे समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उनके इस मानवता-परक कार्य की ब्लॉक सरसा प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां, जोन प्रेमी सेवक कृष्ण सुखीजा इन्सां तथा ब्लड सेंटर के चिकित्सकों ने सराहना की। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इवान मेहता बड़ा होकर एक नेक, संस्कारी और समाजहित में योगदान देने वाला इंसान बने। Sirsa News