Parmarthi Diwas 2024: सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। आज रविवार को पूज्य बापू मग्घर सिंह जी (Bapu Maghar Singh Ji) की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में परमार्थी दिवस पर डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में खूनदान कैम्प लगाया गया। इस उपलक्ष्य में एमएसजी आईटी विंग के जिम्मेवार सेवादारों, राहुल इन्सां ब्लॉक कल्याण नगर, साहिल इन्सां ब्लॉक रोड़ी, प्रवीण इन्सां ब्लॉक उपकार कालोनी एवं एमएसजी आईटी विंग सेवादार लक्की इन्सां ब्लॉक कल्याण नगर ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया। Sirsa News



उल्लेखनीय है कि यह खूनदान कैम्प हर साल 5 अक्तूबर 2024 को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पूज्य पिताजी बापू मग्घर सिंह जी की पुण्यतिथि में परमार्थी दिवस के रूप में लगता है, लेकिन अबकी बार हरियाणा विधानसभा चुनाव होने की वजह से आज यानी 6 अक्तूबर 2024 को लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
बेटी के जन्मदिन की खुशी में किया ब्लड डोनेट | Sirsa News

सच कहूँ स्टाफ से विकास इन्सां (अकाउंट मैनेजर) ने अपनी बेटी के जन्मदिन की खुशी रक्तदान करके मनाई। विकास इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षा है कि हर सेवादार को अपनी हर खुशी के मौके पर इंसानियत की भलाई का कार्य अवश्य करना चाहिए। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की खुशी में इंसानियत की भलाई में एक यूनिट रक्तदान किया है। Sirsa News
Haryana News: मतदाता सूची में बुजुर्ग मृत! अधिकारियों ने फॉर्म भरवाकर डलवाया वोट















