पूज्य गुरु जी के आह्वान पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना

Moga News
पूज्य गुरु जी के आह्वान पर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना

मोगा से एडीसी चारुमिता ने दिखाई हरी झंडी

मोगा (विक्की/दुर्गा/जगदीप)। पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना की। इस खेप में लगभग 50 ट्रॉलियाँ और 150 डेरा श्रद्धालु शामिल थे, जो डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता कल्याण केंद्र, मोगा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर एडीसी मोगा चारुमिता ने राहत सामग्री से भरी ट्रॉलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Moga News

एडीसी चारुमिता ने इस मौके पर कहा पंजाब इस समय बाढ़ आपदा के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हमें एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने की आवश्यकता है। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ-साथ उनके श्रद्धालुओं का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने आगे कहा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री घर-घर जाकर वितरित की जाएगी, जिसकी आज बहुत जरूरत है। यह पहली खेप है, और आगे भी कमेटी द्वारा राहत सामग्री भेजी जाएगी, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।

सामग्री अमृतसर जिला प्रशासन के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी

सच्चे नम्र सेवादार छिंदरपाल इन्सां और गुरदेव इन्सां ने बताया कि इस पहली खेप में 1000 बैग राशन, हरा चारा, अचार, भूसा, 400 तिरपाल, 200 कछुए छाप अगरबत्ती (मच्छर भगाने वाली), दवाइयां, और 2 पानी की टंकियां शामिल हैं। यह सामग्री अमृतसर जिला प्रशासन के सहयोग से उन बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी, जिन्हें अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। इस अवसर पर सच्चे नम्र सेवादार सेवक सिंह इन्सां गोनियाना, गुरजीत सिंह इन्सां, राम लाल इन्सां, रणविंदर सिंह इन्सां, जगजीत सिंह रंधावा इन्सां, राकेश कुमार इन्सां सहित सैकड़ों डेरा प्रेमी मौजूद थे। Moga News

Ghaggar Water Level Update: बाढ़ से बचाने को लोहे की तारों के जाल बनाने में जुटे डेरा सच्चा सौदा के स…