LIVE: राजस्थान में गूंजा राम-नाम, भारी तादाद में पहुंची साध-संगत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह के अवसर पर आज राजस्थान के बीकानेर स्थित शाह सतनाम जी कृपा सागर धाम में पावन भंडारे की नामचर्चा आयोजित की गई। पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर भारी तादाद में पहुंची साध-संगत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूज्य बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। आप जी ने लोगों को गुरुमंत्र देकर मानवता भलाई के कार्यों पर चलने का रास्ता बताया।

पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरमंत्र देकर इंसानियत की राह पर चलाया। हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मानवता भलाई के इस कारवां को गति देते हुए करोड़ों लोगों को गुरुमंत्र देकर उनका जीवन सार्थक किया। आज करोड़ों की संख्या में साध-संगत पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं पर चलकर नशे व अन्य कुरीतियों से तौबा कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पूज्य गुरू जी ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर मर चुकी इंसानियत को जिंदा करने का बीड़ा उठाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।