ईद के मुबारक मौके पर गुरु जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

pita ji

सरसा। ईद-उल-फितर या ईद अल-फितर इस्लाम के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। इसे रमजान के महीने भर के उपवास (रोजा) के समाप्त होने के बाद मनाया जाता है। वहीं इस पवित्र त्यौहार पर आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मस्जिद के बाहर लोगों को बाहर की गंदगी के साथ-साथ अंदर की गंदगी साफ करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। यह वीडियो काफी पुराना है।

पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि ‘हम तो खाकसार हैं, चौकीदार हैं सबके, सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं। कोई भी खिदमत करनी हो, हर समय तैयार हैं। कराता है वो अल्लाह, राम, मालिक! वो भगवान, वो परमात्मा।
अल्लाह कहो, वाहेगुरू कहो, गॉड कहो, ओम कहो, हरि कहो। सारे एक ही हैं। अगर पानी को जल, नीर, वाटर, वासर, आप, नीलू, नीरू पानी का नाम बदल दें, तो क्या पानी का स्वाद या रंग बदलेगा जी। जब पानी का नाम बदलने से रंग-स्वाद नहीं बदलता तो उस मालिक का नाम बदलने से मालिक भी नहीं बदलता। अल्लाह कहिए, वाहेगुरू कहिए, राम कहिए, गॉड कहिए वो ताकत एक ही है। हर धर्म में लिखा है-वो एक थी, एक है और एक ही रहेगी। आइयें सुनते हैं पूज्य गुरु के वचन…

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।