
Haryana Weather: खरखौदा सच कहूं /हेमंत कुमार। जन्माष्टमी के पर्व पर इंद्र देवता भी प्रसन्न हो गए। शहर के मुख्य मार्गो व वार्डों की गलियों में जलभराव हो गया । गौरतला भाई की पानी निकासी की समस्या शहर में काफी पुरानी है शासन में प्रशासन के दाव हर साल खोखले साबित हो रहे हैं प्रशासन द्वारा पानी निकालने का इंतजाम करने के दावे हर वर्ष किए जाते हैं। परंतु जैसे ही इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं शहर के चारों तरफ , गलियों व सड़कों पर काफी मात्रा में जल भराव हो जाता है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाखों रुपए की धनराशि नाले सफाई व अन्य निकासी के इंतजाम में खर्च की जाती है । परंतु सभी दावे खोखले साबित होते हैं ।
क्योंकि प्रशासन द्वारा व्यवस्था सही ढंग से नहीं की जाती। शहर की नई सब्जी मंडी में घुटनों तक पानी जमा हो गया । निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण सब्जी विक्रेताओं व खरीददारों को मंडी में आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोहतक मार्ग पर तहसील चौक से लेकर बाईपास चौक तक जिसके बीच में अनाज मंडी व बीजेपी का पार्टी कार्यालय भी है । निकासी के लिए मार्ग के दोनों तरफ नाले बने हुए हैं। परंतु सफाई की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर अत्यधिक मात्रा में पानी भर जाता है। दिल्ली मार्ग जो शहर का काफी व्यस्त मार्ग माना जाता है । उस पर भी पानी निकासी की समस्या बहुत गंभीर है। वार्डो की कई गलियों में घुटनों तक पानी भर गया।
हरियाणा में 18 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश | Haryana Weather
अब अगर मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग के तहत फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में 16 से 18 अगस्त तक मध्यम बारिश जारी रहेगी. 18 अगस्त के बाद बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन सिर्फ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, जो 21 अगस्त तक जारी रह सकती है। यानी फिलहाल राहत और आफत दोनों साथ-साथ रहने वाली है।














