झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक आैर कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात आई जांच रिपोर्ट में शहर का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया। दो दिन पूर्व इसे संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया गया था। सेंपल लेने के बाद जांच के लिए भेजा गया, जिसमें यह पॉजिटिव पाया गया है। इससे पूर्व पेटलावद तहसील के नाहरपुरा की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसका उपचार झाबुआ चिकित्सालय में चल रहा है।
















