झिंझाना (सच कहूँ न्यूज़)। Jhinjhana News: मंसूरा रोड पर झिंझाना पुलिस एवं स्वाट टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर जंगल में दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। वहीं फायरिंग में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही व अंतराज्य हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, कारतूस, बाइक बरामद की है। ढेर हुए बदमाश पर संगीन धाराओं में लगभग बीस मुकदमे दर्ज हैं। वही उसका का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। Jhinjhana News
सोमवार की देर रात को क्षेत्र के गांव मंसूरा रोड पर कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम कुलदीप सिंह टीम मंसूरा रोड पर चैकिंग कर रहे थे।तभी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश अपने साथी के साथ झोपड़ी में बैठे हैं। जो कि घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस टीम मंसूरा रोड पर पांवटी खुर्द के जंगल में पहुंची और बदमाशों को आत्म समर्पण के लिए ललकारा। लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सिपाही हरविंद्र गोली लगने से घायल हो गया वहीं कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप सिंह को भी बुलेट प्रूफ जैकेट से गोली छूकर निकल गई। फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसने अपना नाम मिथुन पुत्र बिल्लू निवासी गांव अलाउद्दीनपुर कोतवाली झिंझाना बताया।
जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। मृतक बदमाश 75 हजार का इनामी है। जिस पर अलग अलग राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है । मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश बदमाश के कब्जे से एक कार्बाइन,एक पिस्टल और कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है वहीं मौके से मिले बैग में शराब की बोतल ओर खाद्य सामग्री को बरामद किया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश हेतु जंगल में कांबिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली। बता दे कि मिथुन उर्फ बिल्लू ने अपने ही गांव में मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, पूर्व प्रधान इतवारी पर चाकुओं से हमला किया था वहीं अपनी पत्नी प भी गोली चलाकर हत्या करने की कोशिश की थी।
कांधला क्षेत्र हुई लुट के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे जनपद में पुलिस को अलर्ट रहकर सघन चेकिंग के आदेश पारित कर दिए थे।
यह भी पढ़ें:– UP Metro News: किसी ने सोचा भी नहीं था कि यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है मेट्रो, होगा यह रूट, सर्वे पूरा















