कैराना में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली बार निस्तारित हुए इतने मामले, जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने फीता काटकर किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ
- 4,37,29,464 रुपये की धनराशि का हुआ सेटलमेंट, बैंकों से सम्बंधित 735 प्री-लिटिगेशन वादों का भी हुआ निस्तारण
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐतिहासिक 1,75,619 वादों का निपटारा किया गया। कैराना के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय लोक अदालत में इतने वाद निस्तारित हुए है। इस दौरान 4 करोड़, 37 लाख, 29 हजार व 464 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। Kairana News
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रिबन काटकर किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता तथा बैंक पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव आंचल कसाना ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली द्वारा 04 मामले, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा 48, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट विशेष) द्वारा
247, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(पॉक्सो) द्वारा 03, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एफटीसी) द्वारा 05, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 349, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा 926, सिविल जज सीनियर डिवीजन/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा 709 मामले, सिविल जज सीनियर डिवीजन/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा 731, सिविल जज जूनियर डिवीजन/न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा 769, सिविल जज जूनियर डिवीजन/एफटीसी शामली द्वारा 712, सिविल जज जूनियर डिवीजन कैराना द्वारा 855 तथा अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट संख्या-01 कैराना द्वारा 714 मामले निस्तारित किये गए। Kairana News

इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा 6054 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 74,97,385 रूपये का सेटलमेंट किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 16,8,830 मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया, जिसमें 59,000 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा बैंकों से सम्बन्धित 735 प्री-लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 3,61,73,079 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ। इस प्रकार जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली इंद्रप्रीत सिंह जोश के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 1,75,619 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल 4,37,29,464 रूपये की राशि का सेटलमेंट हुआ। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कौन हैं SDM जयेंद्र सिंह? मुजफ्फरनगर में 750 बीघा सरकारी जमीन भूमाफिया के नाम कर दी, सस्पेंड…















