रोडवेज बस-डंफर टक्कर में एक की मौत, 14 घायल

roadways bus-dumper collision sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। धनाना गांव के पास सुबह रोडवेज बस व एक डंफर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। घायलों में सात महिलाएं शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रोडवेज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान भारी पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और सीएमओ व जीएम ने घायलों का हाल-चाल जाना। मृतक डंफर चालक धर्मबीर (42) सुल्तानपुर गांव हिसार रहने वाला था। वहीं जींद निवासी कृष्ण चंद को रोहतक रेफर किया गया है।

हादसे में भिवानी के डीसी कॉलोनी निवासी संतोष व घोसियान चौक निवासी कपिल, प्रेमनगर निवासी सत्यवान, पुरूषोत्तम निवासी दिनोद गांव, धनाना गांव निवासी महेन्द्र व पालू, गांव बडेसरा निवासी शांति, उमरा निवासी जगबीर, चंडीगढ़ निवासी मोहित, नारनौल निवासी सुमित, तिगडाना निवासी रितिका तथा कैथल के किठाना गाँव वासी कृष्णा, काजल व पवन घायल हो गए। रोडवेज जीएम मनोज दलाल ने बताया कि हादसा ओवरटेक के कारण होने का अंदेशा है। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि पुलिस व रोडवेज कर्मियों बस को काट कर घायलों को निकाला व अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि बस के चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। वहीं सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि हादसे में एक मृतक है और बाकी 14 घायलों का प्राथमिक उपचार कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here