देवेन्द्र देशवाल हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: देवेन्द्र देशवाल हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

हत्याकांड के 48 दिनों बाद पुलिस तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया पकड़े गए आरोपी का नाम

  • पूर्व में मुख्य आरोपी समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने देवेन्द्र हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी का नाम हत्याकांड के 48 दिनों के पश्चात पुलिस तफ्तीश के दौरान सामने आया है। पुलिस इससे पूर्व हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के गांव कुराड़ के किसान देवेन्द्र देशवाल की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम व पता नासिर निवासी ग्राम मामौर बताया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है।

वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के किसान देवेन्द्र देशवाल की हत्या के षड्यंत्र में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व मुख्य आरोपी समेत तीन हत्यारोपियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस तफ्तीश में दिल्ली के कुंडली निवासी सतीश प्रधान का नाम भी देवेंद्र हत्याकांड से जुड़ रहा है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

यह है पूरा मामला | Kairana News

विगत 16 जून को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की गांव मामौर के जंगल में सतीश प्रधान की ट्यूबवेल के सामने चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने गांव मामौर निवासी नदीम, शोबान व फरमान के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फरमान व नदीम को घटना वाले दिन शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नदीम के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली भी लगी थी। जबकि तीसरे आरोपी शोबान का पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसे विगत 26 जून को हत्या में प्रयुक्त तमंचे व छुरी के साथ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

मृतक देवेंद्र देशवाल के बेटे को गोली लगने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज

विगत शनिवार को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी रोहित देशवाल के पैर में यमुना बांध पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी थी, जिसके सम्बन्ध में घायल युवक रोहित के तहेरे भाई अंकित देशवाल ने कैराना कोतवाली पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ घटना का मुकदमा पंजीकृत कराया था। विदित रहे कि गोली लगने से घायल हुआ युवक रोहित मृतक किसान देवेंद्र देशवाल का पुत्र है। Kairana News

पुलिस इस मामले में भी शीघ्र खुलासा करने जा रही है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस जांच में स्पष्ट हो गया है कि युवक रोहित को उसके साथ ट्रैक्टर पर सवार व्यक्ति द्वारा गोली मारी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगी हुई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:– Roadways Bus Accident: अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पलटी, चालक व सवारियां घायल