अंक सुधार और अतिरिक्त विषय परीक्षा का एक और मौका

Haryana Board of School Education Sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा अगस्त-2021 के लिए परीक्षार्थी अपना आवेदन बोर्ड की वेबसाइट  www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2021 तक कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थी जिनका अन्तिम अवसर मार्च-2021 था या वे किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में आॅनलाईन आवेदन नहीं कर पाए थे तथा जिन्होंने आई.टी.आई. से परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे हिन्दी/अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा एवं ऐसे छात्र/छात्राएं जो अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्र/छात्राओं को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत परीक्षा देने का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी सामान्य शुल्क 750/-रुपए व 1000/-रुपए अतिरिक्त शुल्क कुल 1750/-रुपए के साथ 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2021 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।