Haryana: एक हजार ग्राम पंचायतों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिये…

Haryana
Haryana: एक हजार ग्राम पंचायतों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानिये...

Haryana: कैथल, सच कहूं/कुलदीप नैन। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि प्रत्येक हाथ को काम मिले और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए करनाल व फतेहाबाद में सांझा बाजार की शुरुआत की है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों इस प्रकार के सांझा बाजार खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण आंचल में तैयार किए गए सामान को मार्किट मिल सके।

हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण पंवार ने रविवार को कैथल जिला के जांबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम के 122वें प्रसारण को सुना। इस मौके पर उनके साथ विधायक सतपाल जांबा मौजूद रहे। मंत्री जी ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की और सेना के शौर्य और पराक्रम की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा कर रहा है, क्योंकि भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दुश्मन को करारा जवाब दिया है।

इस मौके पर विधायक सतपाल जाम्बा,जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल, कृष्ण पिलनी, सरदार गुरविंदर हाबड़ी , सतपाल चुघ ,डॉ बलविंद्र मैहला संगरौली, प्रताप राणा , अमित सैनी , मन्नू वालिया आदि मौजूद रहे।

1000 ग्राम पंचायतों में ई लाइब्रेरी खुलेगी : पंवार | Haryana

गांव में विकास कार्य के सवाल पर मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि प्रत्येक गांव में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में ई-लाइब्रेरियां खोली जाएंगी, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे और अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे। इसके साथ ही 1000 गांव में सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर भजन-कीर्तन कर सके। इसके अलावा गांव में इंडोर जिम खोले जाएंगे।

रोडवेज के बेड़े में 4100 बसे | Haryana

वहीं हरियाणा रोडवेज के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि वर्तमान में रोडवेज के बेडे में करीब 4100 बसें हैं। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा की वजह से हरियाणा की नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी हमारी बस को पसंद करते हैं। महिलाओं के लिए सरकार ने पिंक बसें चलाई है।

सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही : सतपाल जांबा

विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हरियाणा में आज युवाओं को बिना खर्ची व बिना पर्ची के पारदर्शी रूप से नौकरियां प्रदान की जा रही है। सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाता।