दो सड़क हादसों में 30 वर्षीय युवक की मौत

Jind News
Road Accident: ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, पीछे बैठी महिला की मौत

एक घायल, लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज

बठिंडा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में हुए विभिन्न दो सड़क हादसों में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। दोनों ही मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:– दिल दहला देने वाली घटना : 6 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या

थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर गांव धन सिंह खाना निवासी हरदीप सिंह ने बताया कि बीती 15 मार्च को उसका 30 वर्षीय भाई अमनदीप सिंह अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-37-9284 पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान कैंटर नंबर पीबी-11सी-5874 जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चला रहा था। उसने तेज रफ्तार कैंटर से उसके भाई के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे उसके भाई की मौत हो गई, जबकि आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। कैंट पुलिस ने अज्ञात चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

इसी तरह एक अन्य मामले में थाना फूल पुलिस को शिकायत देकर गांव भाईरुपा निवासी सुरजीत सिंह ने बताया कि बीती 14 मार्च को वह और उसका भाई मलकीत सिंह अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान गांव गुंमटी निवासी हरप्रीत सिंह मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03बीडी-1138 बड़ी तेज रफ्तार से लेकर आया और उसके भाई मलकीत सिंह को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।