Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से

Agniveer Recruitment
Agniveer Recruitment : अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से

जिला फतेहाबाद, सरसा, जींद और हिसार के युवा कर सकते हैं आवेदन

फतेहबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Agniveer Recruitment 2025: अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (वर्ष 2025-26) 12 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल होगी। सेना भर्ती कार्यालय, हिसार के भर्ती निर्देशक ने बताया कि आॅनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रति आवेदक परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार उनके योग्यता के अनुसार अग्निवीर की दो श्रेणी के लिए आवेदन करने का विकल्प इस वर्ष दिया गया है, अग्निवीर श्रेणी में प्राथमिकता विकल्प है जिसको उम्मीदवार ने आवेदन करते समय चुनाव करना है।

दो चरणों में होगी भर्ती | Agniveer Recruitment

भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। प्रथम चरण में आॅनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (आॅनलाइन सीईई) व द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए अपना नाम वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआइसी डॉट आइएन पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल के उपरांत बंद कर दी जाएगी।

ये योग्यताएं हैं जरूरी

उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद, सरसा, जींद और हिसार के जिन युवाओं का जन्म 1 अक्टूबर, 2004 से 1 अप्रैल, 2008 के बीच हुआ है और उन्होंने 10वीं या 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की है और उम्मीदवार जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हों। अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन 10वीं पास व अग्निवीर ट्रैडमैन आठवीं पास के पद के लिए है। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत अपने आवेदन आॅनलाइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– साल 2024 में पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थापित किये नये आयाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here