17 व 18 जनवरी परीक्षाओं की संभावित डेट, हर जिले में होगी परीक्षा
Board of School Education Haryana: भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा बोर्ड की तरफ से एचटेट-2025 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। एचटेट परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है और फार्म भरने की अंतिम तारीख 4 जनवरी रखी गई है। अभ्यर्थी समय पर अपना फार्म भरकर परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह जानकारी वीरवार को भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार पत्रकार वार्ता में दी। HTET 2025 Exam
इस दौरान शिक्षा बोर्ड चेरयरमैन ने एचटेट परीक्षा की अधिसूचना जारी करते हुए एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो कि 4 जनवरी तक भरें जाएंगे फॉर्म तथा इसमें 5 जनवरी तक करेक्शन किए जा सकें। हरियाणा बोर्ड भिवानी की तरफ से इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि परीक्षा की तारीख घोषित किए बिना ही ऑनलाइन आवेदन निकाल दिए। 24 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरे जा सकते हैं, जबकि फार्म में करेक्शन 5 जनवरी तक की जा सकती है। हालांकि 17 औऱ 18 जनवरी सम्भावित तिथियां जरूर बताई गई है।
एचटेट परीक्षा की फीस में अबकी बार कोई बदलाव नहीं
बोर्ड चेयरेमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि 17 व 18 जनवरी को एचटेट की परीक्षाएं संभावित है। उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा की फीस में अबकी बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा के नकल रहित संचालन के लिए सीसीटीवी व एआई सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम भी अबकी बार 21 दिन में जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार ने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए फीस का स्लैब बनाया गया है।
इसमें एससी और पीएच के जेबीटी अभ्यर्थियों के 500 रुपए, टीजीटी के लिए 900 और पीजीटी के लिए 1200 रुपए फीस लगेगी। जनरल और ओबीसी के लिए जेबीटी की 1000, टीजीटी की 1800 और पीजीटी की 2400 रुपए फीस रहेगी। उन्होंने बताया कि जिनके पास हरियाणा का डोमिसाइल नहीं है, उनके जिए जेबीटी की 1000, टीजीटी की 1800 और पीजीटी की 2400 रुपए फीस है। HTET 2025 Exam















