कल से अभ्यार्थी कर सकेंगे एचटेट के लिए आवेदन

27 सितंबर तक रहेंगे जारी, 12 व 13 नवंबर को होगी परीक्षा

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 12 व 13 नवंबर को किया जाएगा। इन परीक्षाओं में लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 की एचटेट परीक्षाओं का आयोजन होगा। जिसमें डीएलएड व बीएड विद्यार्थी प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 17 सितंबर से शुरू होंगे, जो कि 27 सितंबर तक जारी रहेंगे। अभ्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर आवेदन कर सकते है। यह जानकारी आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए अभ्यार्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे एक हजार रूपये, दो लेवलों के लिए 1800 रूपये तथा तीनों लेवलों के लिए 2400 रूपये फीस भरनी होगी।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के छह जिलों में 18 सितम्बर को पोलियो अभियान

अुनसूचित जाति एवं विकलांग अभ्यार्थियों के ये रहेगी फीस

इसी प्रकार हरियाणा के अुनसूचित जाति एवं विकलांग अभ्यार्थियों के लिए एक लेवल की फीसल 500 रुपए दो लेवलों की फीस 900 रुपये तथा तीनों लेवलों की फीस 1200 रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी विवरणों में शुद्धि के लिए 28 सितंबर से 30 सितंबर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।
फोटो: 16बीडब्ल्यूएन,-02 : एचटेट परीक्षा की जानकारी देते बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।